अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

25 साल पहले खरीदे चाकू से की बेटे की हत्या, इस बात पर पिता ने खोया था आपा

मेरठ: जिले में एक सप्ताह पहले जिम ट्रेनर की हत्या के मामले का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि जिम ट्रेनर की हत्या उसके पिता ने ही की है. गंगानगर पुलिस ने बताया कि जिम ट्रेनर की हत्या उसी के पिता रिटायर्ड फौजी ने पेट में चाकू घोंपकर की थी.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. दरअसल, जिम ट्रेनर दीपक की पत्नी शीतल ने पति की हत्या का शक उसके पिता पर जताया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी.

आरोपी पिता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके बेटे दीपक से उसका मकान नाम कराने को लेकर विवाद हुआ था, इसी दोरान दीपक ने पिता हवा सिंह का गिरेबान पकड़ लिया था, जिसके चलते उसने अपने बेटे के पेट में चाकू घोंपकर उसे मार डाला. पुलिस ने दीपक के पिता सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

गंगानगर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दीपक बात-बात पर अपनी मां से झगड़ता रहता था. घटना वाले दिन भी दीपक अपनी मां से गाली गलौज कर रहा था. इससे नाराज होकर हवा सिंह ने अपने ही बेटे के पेट में चाकू घोंप दिया था. इसी दौरान दीपक की मौत हो गई थी. फिलहाल आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button