अमरोहा
Trending

चुचैला कलां डायरेक्टर के चुनाव में सोनू त्यागी ने फहराया पताका

चुचैला कलां सहकारी समिति के संचालक पद पर सोनू त्यागी ने आरिफ मुखिया को हराकर दर्ज की जीत

CNB News : चुचैला कलां सहकारी समिति के (डायरेक्टर) संचालक पद पर शनिवार को हुए चुनाव में सोनू त्यागी ने आरिफ मुखिया को हराकर जीत दर्ज की। चुनाव अधिकारी ने सोनू त्यागी को जीत का प्रमाण पत्र दिया। जीत के बाद समर्थकों ने फूलमालाओं से लाद दिया।

शनिवार को चुचैला कलां सहकारी समिति पर संचालक पद के लिए सुबह 10 बजे से वोट डाले गए। संचालक पद के लिए केवल दो प्रत्याशी आरिफ मुखिया और सोनू उर्फ विनीत त्यागी ने पर्चा दाखिल किया था। दोनों के बीच सीधा चुनाव हुआ। शाम चार बजे तक वोट डाले जाने के बाद वोटों की गिनती हुई। जिसमें सोनू त्यागी ने आरिफ मुखिया को 33 वोटों से पराजित कर जीत दर्ज की।

जीत के बाद चुनाव अधिकारी ने सोनू त्यागी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। जीत के बाद समर्थकों ने सोनू त्यागी को फूल मालाओं से लाद दिया। कस्बे में सोनू त्यागी का जगह जगह स्वागत हुआ। इस दौरान हर्ष जताने वालों में रिफाकत अली उर्फ जरिया, नौशाद सैफी, मुनि सागर, प्रदीप त्यागी, गगन त्यागी, अनिल त्यागी, आबाद अली, राशिद अंसारी, कामरान अली, अरशद अंसारी आदि रहे।

Related Articles

Back to top button