अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

एक्शन में एसपी, लापरवाही पर गाज : धनौरा में व्यापारी से लूट में तीन दरोगा व दो सिपाही निलंबित

खल व्यापारी से लूट के मामले लापरवाही पर एसपी का चला चाबुक धनौरा चौकी इंचार्ज, दो दरोगा व दो सिपाहियों को किया सस्पेंड। एसपी की कार्रवाई से पुलिस में मचा हड़कंप। वारदात के खुलासे को गठित की नई टीम।

Amroha News : दो दिन पहले दिन छिपते ही मंडी धनौरा कस्बे में खल व्यापारी से तीन लाख रुपए की लूट के मामले में अमरोहा के पुलिस कप्तान आदित्य लांगहे ने बड़ी कार्रवाई की। तीन दरोगा सहित दो सिपाहियों पर लापरवाही की गाज गिरी है। एसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज सहित पांचों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही लूट का शीघ्र खुलासे के लिए नई टीम का गठन किया है। एसपी ने इस बड़ी कार्रवाई के जरिए पुलिस कर्मियों को हिदायत दी है कि अगर कार्य में लापरवाही बरती तो गाज गिरना तय है।

बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
घटना बीती 13 दिसंबर की है। नगर निवासी शैलेंद्र कुमार की मंडी समिति रोड पर खल की दुकान है। देरशाम खल व्यापारी शैलेन्द्र कुमार दुकान बंद कर अपने नौकर के साथ पैदल घर लौट रहे थे तब ही अचानक से बाइक सवार तीन बदमाश उनके पास आकर रुके जितने वह कुछ समझ पाते तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने खल व्यापारी से नोटों से भरा बैग छीन लिया। बैग में दिन भर की बिक्री के लगभग तीन लाख रुपए थे।

24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। लूट की सूचना से हड़कंप मच गया। पता चलते ही मौके पर व्यापारियों की भीड़ जुट गई। वहीं तत्काल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, सीओ ने भी घटनास्थल का दौरा किया। व्यापारी से घटना के सम्बंध में जानकारी लेने के बाद पुलिस घटना के खुलासे में जुट गई लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।

इन पर गिरी गाज
बुधवार देर रात एसपी आदित्य लांगहे ने घटना के खुलासे में लापरवाही बरतने में धनौरा कस्बा चौकी इंचार्ज परविंदर मलिक, दरोगा घनश्याम शर्मा व सीपी गंगवार और सिपाही अंकित कुमार व सानिश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही नई टीम गठित कर शीघ्र लूट का खुलासा करने के निर्देश दिए है।

 

 

Related Articles

Back to top button