अमरोहा

अमरोहा के देहरा गांव पहुंचे युवा सपा नेता दिलशाद आलम और प्रो सुरेंद्र सिंह, पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Amroha News : अमरोहा के देहराचक में ग्राम प्रधान पुत्री व दलित की बेटी का शव गांव के बाहर फांसी के फंदे पर लटका मिलने की जानकारी पर गांव पहुंचे सपाइयों ने मृतिका के परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही उनके हर दुख सुख में साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाया।

धनौरा विधान सभा से सम्भावित प्रत्याशी व सपा नेता प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह और पूर्व छात्र नेता रुहेलखंड विश्व विद्यालय बरेली दिलशाद आलम टीम के संग देहरा चक गांव पहुंचे और मृतक छात्रा के परिजनों से मिलकर घटना पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने परिजनों को यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया कि वह हर दुख सुख में पीड़ित परिवार के साथ है।

युवा सपा नेता दिलशाद आलम ने कहा कि प्रदेश में हर रोज महिलाओं, छात्राओं और युवतियों पर अत्याचार, बलात्कार और हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए शर्मनाक बात है कि जिले के आला अफसरों के समय रहते घटनास्थल पर नही पहुंचने की वजह से 15 घंटे तक छात्रा का शव फांसी पर लटका रहा।

केवल सरकार ही नही अफसर भी रंगभेद के आधार कार्रवाई कर रहे है। यह घटना इसका ताजा उदाहरण है। सपा नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि दलित की बेटी होने की वजह से डीएम और एसपी ने घटना को गंभीरता से नही लिया और उनके इंतजार में पूरी रात शव फांसी पर लटका रहा। यह मानवता के लिए बेहद शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि देहरा चक गांव धनौरा विधान सभा के अन्तर्गत आता है जो कि अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित विधान सभा है। उसके विधायक जोकि स्वयं अनुसूचित जाति(जाटव) से हैं। इसके बाद भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने तक नहीं पहुंचे। कोई मदद तो दूर की बात है।

 

Related Articles

Back to top button