अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

धनंजय सिंह के गनर अनीस खान की हत्या पर श्रीकला रेड्डी की प्रतिक्रिया, बोलीं- ‘घटना को अंजाम देने वालों…’

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सिकरारा थाना इलाके में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीश खान की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक बाजार से घर जाते समय गांव के ही तीन लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. हत्या की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.  सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में अनीस खान को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की सूचना मिलते ही भारी संख्या में धनंजय सिंह के समर्थक देर रात तक जिला अस्पताल पर डटे रहे.

पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर पुलिस पूर्व गनर की बात से इनकार करते हुए समर्थक बता रही है. एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल को घटना स्थल पर तैनात किया गया था. आपसी वर्चस्व व किसी रंजीश के चलते गांव के ही तीन नामजद लोगों पर हत्या किये जाने की बात प्रारंभिक जांच में निकलकर सामने आई है. पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दवा कर रही है.

गांव के इन तीन लोगों पर आरोप

फोन पर एसपी अजय पाल शर्मा ने पूर्व गनर की गोली लगने से मौत की जानकारी न्यूज 18 को दी. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से धनंजय सिंह के पूर्व गनर की हत्या किये जाने की खबर वायरल हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक अनीस खान हाशमी उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नफीस निवासी रीठी, बाजार से घर की तरफ जा रहे थे. घर पहुंचने से लगभग 50 मीटर दूर गांव के ही तीन युवक अनिकेत मिश्रा पुत्र नंद मिश्रा निवासी रीठी, पांडू डफली और प्रिंस हरिजन ने गली में घेर कर मारपीट करते हुए चाकू व गोली मारकर उसे घायल कर दिया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी ने कही ये बात

मृतक अनीस खान की पत्नी ने मीडिया को बताया कि उनके पति पहले धनंजय सिंह के साथ रहते थे. अब उनके साथ नहीं रहते थे. उन्हें ऐसे ही जो काम मिलता था कर लेते थे. उन्हें मारने के पीछे की वजह नहीं पता है. कोई दुश्मनी होगी तो इसकी जानकारी है, उसकी नहीं थी. फ़िलहाल रीठी बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस आपसी वर्चस्व और रंजीश के चलते गोली मारकर हत्या किये जाने की बात बता रही है. दावा है कि बहुत जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

Related Articles

Back to top button