मथुरा के बरसाना में होली उत्सव में भगदड़, 10 श्रद्धालु घायल… हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा स्थित श्रीजी मंदिर में आज होली से पहले एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ (Stampede in Temple) मच गई. इस घटना के चलते कम से कम छह श्रद्धालु बेहोश हो गए और भीड़ में से कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भगदड़ दोपहर करीब 1:15 बजे मची. पुलिस ने कहा कि ‘लड्डू होली’ के विशेष अवसर और रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग मंदिर में पहुंचे थे, जिसके कारण काफी भीड़ हो गई थी.
मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में भारी भीड़ और भगदड़ जैसी स्थिति नजर आ रही है. कुछ लोग भीड़ की भारी ताकत से खुद को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग भीड़ में फंसे लोगों को हाथ पकड़कर बाहर खींचते नजर आ रहे हैं.
दो घायलों की हालत गंभीर
अफरातफरी के बीच करीब छह लोग बेहोश हो गए, जिसके बाद तुरंत उन्हें मेडिकल सहायता मुहैया कराई गई. मौके पर तैनात डॉक्टरों की एक टीम ने घायलों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजने से पहले प्राथमिक उपचार दिया. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
भगदड़ मचने के तुरंत बाद, व्यवस्था बहाल करने और भीड़ को नियंत्रित करने में सहायता के लिए पुलिस बल की एक टुकड़ी को मंदिर भेजा गया.