उत्तराखंडराज्य

पीड़ित छात्र के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज, पुलिस ने लिए पांच आरोपित छात्रों के फोटो

देहरादूनः एजुकेशन हब के नाम से फेमस देहरादून के नामी बोर्डिंग स्कूल में रैगिंग और यौन उत्पीडन के मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र विशेष न्यायालय (पॉक्सो) में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करा दिए हैं. पीड़ित छात्र ने बयान में दोहराया कि सीनियर पांच छात्रों ने यौन उत्पीड़न किया है. छात्र ने स्कूल परिसर में कब और किस स्थान पर गलत कृत्य किए गए इसका भी जिक्र किया है. छात्र ने दोहराया कि शिकायत के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

असम में तैनात आईपीएस अधिकारी ने देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहे नाबालिग बेटे के साथ रैगिंग और यौन उत्पीड़न के आरोप में दो हफ्ते पहले देहरादून के डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने एक हफ्ते पहले पीड़ित छात्र और उसके पिता के वीडियो कॉल पर बयान दर्ज किए थे. इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान के लिए दोनों को देहरादून बुलाया गया था. पीड़ित छात्र और उसके पिता मंगलवार को देहरादून पहुंचे. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने पीड़ित छात्र और उसके पिता के विशेष न्यायालय पॉक्सो में बयान दर्ज कराए गए.

स्कूल प्रशासन ने की एसएसपी से मुलाकात: इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की ओर से भी स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली के प्रति रोष जताया गया था. साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री से इस मामले में निष्पक्ष जांच की अपेक्षा की गई. जिसके बाद पुलिस जांच में आई तेजी से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में बुधवार को स्कूल प्रशासन ने एसएसपी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है.

आरोपी छात्रों के दर्ज कराए जाएंगे बयान: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अब पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी छात्रों के बयान दर्ज कराए जाएंगे. साथ ही शिकायत में स्कूल प्रबंधन से जुड़े जिन अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी आरोप लगाए गए हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. उनकी भूमिका की जांच की जाएगी.

Related Articles

Back to top button