पत्नी का दुपट्टे से गला घोंटा, गोद में सिर रख सेल्फी ली; रिश्तेदारों को भेज फिर खुद फंदे से झूल गया पति
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आरोप है कि पति ने पहले दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। मामला लोनी के अंकुर विहार थाना क्षेत्र की शंकर विहार कॉलोनी का है। कई दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के छोटे भाई ने घर जाकर देखा तो उसे घटना की जानकारी हुई।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की। उसका सिर अपनी गोद में रखकर सेल्फी ली और उसे अपने रिश्तेदारों को भेजा। इसके बाद बहन ने फोन करना शुरू किया। लेकिन, कॉल रिसीव नहीं हुआ। उसने पास में रहने वाले भाई को घर भेजा, तब घटना की जानकारी हुई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और रिश्तेदारों से बातचीत कर जानकारी जुटा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने कितनी देर में खुदकुशी की।