UP: 8 साल के मासूम को नोचते रहे आवारा कुत्ते, मां नहीं सुन पाई चीखें; मौत
सिद्धार्थनगर: जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुराने नौगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया. कुत्तों ने बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल हाल है. वहीं, गांव में कुत्तों के लेकर दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, नौगढ़ डीह निवासी मोहम्मद मोईद की पत्नी अपने 6 साल के बेटे मुजेमिल अहमद को लेकर शुक्रवार को बकरी चराने गई थीं. मां मुजेमिल अहमद को छोड़कर आगे चली गई. बच्चा सीवान में खड़ा था. तभी 8 से 10 कुत्तों का झुंड अचानक बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चो को जिंदा ही नोच नोच डाला. कुत्तों ने इतना काट लिया कि मासूम के शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं बचा था, जहां से खून नहीं निकल रहा था. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे बचाया नहीं जा सका.
मोहम्मद अशफाक ने बताया कि कहा कि मेरी मम्मी गांव के पश्चिम सीवान में सुबह बकरी को चराने के लिए गई थी. साथ में भाई मोहम्मद मोजम्मिल को भी ले गई थीं. इस दौरान मम्मी किसी काम में व्यस्त हो गई. तभी बगल में मौजूद कुत्तों की झुण्ड ने मोजम्मिल पर हमला कर दिया. मां लौट कर आई तो देखा मोजम्मिल खून से लथपथ पड़ा था. इस हालत में देखकर मां चीखने-चिल्लाने लगीं. रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनस्थाल पर पहुंचे आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचा. जहां पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से गांव में जहां एक तरफ गमगीन माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि मां को कम सुनाई देता था, जिसकी वजह से वह बच्चे को रोने और चीखने की आवाज सुन नहीं पाई. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण खेत में पहुंचे और कुत्तों को भगाकर मासूम को अस्पताल ले गए.