अपराधउत्तराखंडराज्य

चोर का मुकाबला करते समय चलती ट्रेन से गिरा छात्र, इलाज के दौरान तोड़ा दम

ट्रेन चलते ही एक उचक्के ने ट्रेन में बैठे यात्री से मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिसकी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यूपी के बरेली के थाना देवरनियां के गांव भूपतपुरा निवासी 25 वर्षीय दिलीप कुमार रुद्रपुर में कपड़ों के शोरूम में सेल्समेन था।

दिलीप यहां भाई के साथ रहकर नौकरी के साथ-साथ स्नातक की पढ़ाई भी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक दिलीप अपने रिश्तेदार के साथ पूर्णागिरि जाने की योजना बना रहा था। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे दिलीप किच्छा स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुआ।

दिलीप ट्रेन में गेट पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान किसी ने उसका मोबाइल छीना तो झटका लगने पर दिलीप भी चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। वहां मौजूद लोगों की मदद से जीआरपी ने घायल को एसटीएच भेजा, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया

Related Articles

Back to top button