खेलमनोरंजन

सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा की बराबरी, Mumbai Indians के लिए बनाए यह रिकॉर्ड

टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का इस फॉर्मेट में कोई सानी नहीं है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए सीरीज़ के तीसरे टी-20 मैच में इसका नज़ारा एक बार फिर देखने को मिला, जब सूर्या ने शानदार सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया को बढ़त दिला दी. सूर्या की सेंचुरी के दमपर भारतीय टीम को जीत मिली और इसी के साथ भारत ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली. लेकिन सूर्या की सेंचुरी के बाद ट्विटर पर टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ट्रेंड होने लगे और हर कोई उनकी भविष्यवाणी की तारीफ करने लगा.

दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का करीब एक दशक पुराना ट्वीट वायरल हुआ जिसमें रोहित ने सूर्या को लेकर कुछ कहा था. 10 दिसंबर 2011 को रोहित शर्मा ने एक ट्वीट किया, इसमें उन्होंने लिखा कि चेन्नई में अभी बीसीसीआई के अवॉर्ड्स से फ्री हुआ हूं. कई शानदार क्रिकेटर्स आने वाले हैं, इनमें से एक सूर्यकुमार यादव भी है जिसपर भविष्य में नज़र रखी जानी चाहिए.

आज 12 साल बाद रोहित शर्मा की ये भविष्यवाणी सच साबित हो रही है, क्यूंकि पिछले दो से तीन साल में टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव जैसा कोई बल्लेबाज़ नहीं आया. रोहित और सूर्या दोनों ही मुंबई से आते हैं, रोहित शर्मा ने आईपीएल में भी कुछ वक्त पहले सूर्या को अपनी टीम में शामिल किया था और अब सूर्या मुंबई इंडियंस के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.

टी-20 में सूर्या का कोई जवाब नहीं

सूर्यकुमार यादव का अगर टी-20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखें तो उनका कोई सानी नहीं है. सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में 60 मैच में 2141 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 45 का रहा है. जबकि सूर्या के नाम 4 शतक और 17 अर्धशतक हैं. हालांकि, सूर्यकुमार यादव जितना टी-20 फॉर्मेट में सफल हैं उतना किसी और फॉर्मेट में उनका बेहतर रिकॉर्ड नहीं है. वनडे में सूर्या का औसत सिर्फ 25 का ही ह, जबकि टेस्ट में उन्होंने अभी तक एक ही मैच खेला है.

अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 56 बॉल में 100 रन बनाए, इसमें 7 चौके और 8 छक्के जमाए. सूर्या की पारी के दमपर 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 95 के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग में कुलदीप यादव ने सिर्फ 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिए.

Related Articles

Back to top button