फ़िल्मी जगतमनोरंजन

Heeramandi की स्क्रीनिंग पर ऊप्स मूमेंट की शिकार हुईं सुजैन खान, कैमरे के सामने उड़ी शॉर्ट स्कर्ट

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भले ही एक्टिंग में डेब्यू ना किया हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़ी स्टार से कम नहीं है। सुजैन हमेशा ही किसी न किसी कारण खबरों में छाई रहती हैं। ऋतिक से तलाक के बाद अब सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। ऐसे में बीते दिनों सुजैन अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान संग संजय लीला भंसाली की आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची। इस दौरान सुजैन अपने लुकी की वजह से खूब लाइमलाइट में रहीं, लेकिन इसी दौरान कैमरे के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। इसके बाद सुजैन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की जा रही हैं।

हवा में उड़ी सुजैन की छोटी स्कर्ट

सुजैन खान ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग पर धमाकेदार एंट्री मारी। इस दौरान सुजैन के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी थे। सुजैन को देखते ही पैप्स उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगे। तो वहीं, उन्होंने ने भी अर्सलान संग पोज देना शुरू कर दिया, लेकिन तभी अचानक ही उनकी ड्रेस हवा में लहराने लगीं। हालांकि सुजैन ने जैसे-तैसे करके अपनी ड्रेस को संभाला और वहां से जगह बदलकर फिर से पोज देना शुरू कर दिया। दरअसल, इवेंट में सुजैन ने ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ब्लैक कलर की मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी। उनकी ये स्कर्ट हद से ज्यादा छोटी थी। ऐसे में जरा सी हवा चलते ही वो हवा में उड़ने लगी और सुजैन ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं ट्रोल

सुजैन खान का ये वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कमेंट कर ज्यादातर लोगों ने सुजैन को उनकी ड्रेसिंग सेंस की वजह से जमकर खरी खोटी सुनाई है। यूजर्स को सुजैन की हद से ज्यादा शॉर्ट स्कर्ट पहनना पसंद नहीं आया। वहीं, कई ने तो सुजैन और अर्सलान गोनी की जोड़ी को लेकर भी कमेंट किया है। ज्यादातर लोगों ने कहा, ‘ऋतिक को छोड़कर किसके साथ घूम रही हैं।’ एक ने ड्रेस को लेकर लिखा, ‘ऐसे कपड़े क्या पहनाना की कंफर्टेबल न हो और खुद ही कोना पकड़ना पड़े।’ ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button