फ़िल्मी जगतमनोरंजन

‘तारक मेहता… के सोढ़ी’ 21 दिनों से लापता, एक्टर की तलाश में TMKOC के सेट पर पहुंची दिल्ली पुलिस

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मिस्टर सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह को लापता हुए लगभग 20 दिन हो चुके हैं, पर एक्टर का कहीं कुछ पता नहीं लग पा रहा है। हालांकि कुछ सुराग जरूर पुलिस को मिले। दिल्ली पुलिस गुरुचरण सिंह के गुमशुदगी केस की जांच कर रही है, और कई टीमें बनाकर उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा और महाराष्ट्र तक खंगालने में जुटी है। हाल ही दिल्ली पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची और ‘तारक मेहता’ के उन एक्टर्स से पूछताछ की, जो गुरुचरण सिंह के संपर्क में थे।

‘न्यूज18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि गुरुचरण सिंह को लेकर हाल ही दिल्ली पुलिस की एक टीम सेट पर आई थी और एक्टर्स से पूछताछ की। उन्होंने कास्ट से तमाम तरह के सवाल पूछे और लापता एक्टर के बारे में जानने की कोशिश की। साथ ही पुलिस ने CCTV फुटेज भी खंगाली ताकि गुरुचरण सिंह का कोई सुराग हाथ लग सके। ये केस दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।

प्रोडक्शन हाउस ने की पुष्टि- दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए आई थी

सोर्स ने यह भी बताया कि ऐसी खबरें आ रही थीं कि TMKOC के मेकर्स ने Gurucharan Singh के बकाया पैसे नहीं दिए थे। एक्टर के कुछ पैसे बाकी थे, पर पुलिस को पता चला कि ऐसा कुछ नहीं है और पेमेंट क्लियर है। वहीं नीला फिल्म्स के प्रोडक्शन हेड सोहिल रमानी ने भी पुलिस के सेट पर आने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली पुलिस जांच के सिलसिले में हमारे सेट पर आई थी। वो आश्वस्त होकर वापस गये कि गुरुचरण सिंह के लिए हमारी ओर से कोई बकाया नहीं है। हम उसकी सलामती के लिए प्रार्थना करते रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही मिल जाएंगे।’

मुंबई में रहने वाले दोस्त से हुई थी आखिरी बातचीत

मालूम हो कि गुरुचरण सिंह दिल्ली के पालम इलाके से मुंबई जाने के लिए निकले थे। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से उनकी मुंबई के लिए फ्लाइट थी। पर वह मुंबई नहीं पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण सिंह के पास दो फोन थे और उनमें से एक फोन वह पालम एरिया में ही छोड़ गए। उन्होंने आखिरी कॉल मुंबई के एक दोस्त को किया था, जो उन्हें लेने मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाला था।

27 ईमेल और 10 बैंक अकाउंट क्यों इस्तेमाल कर रहे थे गुरुचरण?

पुलिस ने हाल ही यह भी बताया था कि गुरुचरण सिंह 27 ईमेल और 19 बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्हें अंदेशा था कि कोई उन पर नजर रखे हुए है और निगरानी कर रहा है। पर यह कौन था और इतने सारे ईमेल व बैंक अकाउंट्स इस्तेमाल करने का मतलब क्या था, पुलिस यह भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गुरुचरण सिंह पर कर्ज था, वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। पुलिस इस मामले में अभी तक 50 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button