स्विमिंग पूल से बाहर आया लड़का- चक्कर खा गिर पड़ा, हो गई मौत- रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो
मेरठ: यूपी के मेरठ में शुक्रवार को स्विमिंग पूल में नहाते समय 17 साल के लड़के की अचानक मौत हो गई. लड़का पूल से बाहर निकल कर आता है और कुछ कदम चलता है. इसके बाद वह पीठ के बल जमीन पर गिर जाता है, फिर वहां मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां, डॉक्टरों उसे मृत्यु घोषित कर दिया. पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई.
समीर स्विमिंग पूल के बाहर निकलते ही गिरा
मेरठ के कस्बा सिवाल खास निवासी इस्लाम नाम के पुत्र समीर शुक्रवार दोपहर 2 बजे घर से क्रिकेट खेलने निकला था. क्रिकेट खेल कर समीर अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए चला गया. समीर काफी देर तक स्विमिंग पूल में अपने साथियों के साथ नहाता रहा, जिसके बाद समीर स्विमिंग पूल से बाहर निकल कर आता है और अचानक स्विमिंग पूल के बाहर पीठ के बल जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद वहां मौजूद लोग समीर को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया.
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि समीर की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. वहीं, समीर की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. साथ परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.