अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

सीमा हैदर का केस लड़ने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील के हाथ में हाथरस वाले बाबा नारायण साकार हरि का केस

Advocate AP Singh: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई. इस पूरे हादसे के खलनायक बताए जा रहे नारायण साकार हरि ने अपनी ओर से वकील एपी सिंह को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है. बता दें एपी सिंह वही वकील हैं जो निर्भया गैंगरेप और सीमा हैदर के मामले में भी सामने आए थे. आइए हम आपको एपी सिंह के बारे में विस्तार से बताते हैं-

साल 1997 में सुप्रीम कोर्ट से वकालत शुरू करने वाले एपी सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट हैं. साल 2012 में वह पहली बार चर्चा में आए जब उन्होंने दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में निर्भया मामले में को दोषियों की ओर से पेश हुए. उस वक्त एपी सिंह ने कहा था कि वह यह केस लड़ने का फैसला उन्होंने अपनी मां के कहने पर किया था. मूल रूप से यूपी के निवासी एपी सिंह कई सालों से दिल्ली में ही सपरिवार रहते हैं.

सीमा हैदर का केस लड़ा

निर्भया मामले में तो उन्हें कई बार अदालत की फटकार और जुर्माने का सामना भी करना पड़ा था.निर्भया मामले में दोषी विनय, पवन, मुकेश, और अक्षय को फांसी से कुछ दिनों पहले तक एपी सिंह ने उन्हें अपने दांवपेच से बचाए रखा और कई बार उनकी सजा टली थी.

इसके बाद एपी सिंह उस वक्त चर्चा में जब उन्होंने नोएडा के सचिन के प्यार में पाकिस्तान से सीमा पार कर सीमा हैदर का केस लड़ने का फैसला किया.

Related Articles

Back to top button