अमरोहाएक्सक्लूसिव

अमरोहा में प्रेमी संग पकड़ी गई विवाहिता का पति ने तलाक देकर प्रेमी के साथ कराया निकाह

CNB News ब्यूरो : ससुराल में विवाहिता को प्रेमी को बुलाना महंगा पड़ गया। दोनों रंगे हाथों पकड़े जाने पर पति ने महिला से रिश्ता खत्म कर लिया और विवाहिता का निकाह प्रेमी के साथ करा दिया।

मामला अमरोहा शहर के कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाला युवक शहर से बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है। पत्नी बेटी व सास के साथ घर पर रहती है। बताया जाता है कि इस बीच विवाहिता का मोहल्ले में ही रहने वाले युवक से इश्क परवान चढ़ गया और दोनों ने एक दूसरे से मिलना जुलना शुरू कर दिया।

पति की गैरमौजूदगी में विवाहिता ने मौका देखकर प्रेमी को रात को घर बुला लिया। इस दौरान दरवाजा खुलने की आहट से दूसरे कमरे में सोई सास जाग गई। घर में चोर घुसने के शक में सास ने शोर मचा दिया। शोरशराबा होने पर पहुंचे आस पड़ोस के लोगों ने प्रेमी को विवाहिता के साथ रंगेहाथों दबोच लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गई।

वहीं सास ने बेटे को फोन पर पूरा मामला बताकर विवाहिता को मायके वालों के साथ भेज दिया। अगले दिन घर पहुंचे पति ने पत्नी से पुलिस की मौजूदगी में रिश्ता खत्म कर लिया। इसके बाद विवाहिता का प्रेमी से निकाह करा दिया गया। दोनों पक्षों में समझौता हो जाने पर पुलिस ने मसले में कोई कार्रवाई नही की।

 

Related Articles

Back to top button