दुनिया

पाकिस्तान में ओपनिंग डे के दिन ही लूट लिया मॉल, लाठी लेकर ‘ड्रीम बाजार’ पहुंची थी भीड़; वायरल हो रहा VIDEO

इस्लामाबाद: पाकिस्तान लंबय समय से आर्थिक संकट से गुजर रहा है. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है और उनके खाने पीने का सामान भी आसानी से मुहैया नहीं हो पा रहा है. इसी वजह से वहां कई बार अराजकता भी हो चुकी है. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे और सोचेंगे कि ऐसा भी कहीं होता है.

दरअसल, कराची के एक मॉल ने अपने ओपनिंग डे के मौके पर भारी छूट का ऐलान किया. इसके चलते लोग बड़ी संख्या में मॉल पहुंचे, ताकि वे डिस्काउंट का लाभ उठा सकें. देखते-देखते मॉल के बाहर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मॉल में कपड़े और घरेलू समान

यह भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि उसे कंट्रोल करना मुश्किल होगा और वहां मौजूद लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के इस मॉल में कपड़े और घरेलू समान मिलता है. इस लूटपाट के चलते मॉल को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

पत्थर से तोड़ा मॉल का दरवाजा

स्थानीय न्यूज चैनल ARY की रिपोर्ट के अनुसार मॉल के संचालकों ने लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दरवाजा को बंद करने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल ने हो सके. इस दौरान भीड़ ने मॉल के दरवाजे को पत्थर से तोड़ दिया और मॉल के भीतर घुस गए और लूटपाट शुरू कर दी.

लाठी डंडे लेकर मॉल पहुंचे लोग

रिपोर्ट के मुताबिक लोग लाठी डंडे लेकर मॉल पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार कुछ लोग लूटा हुआ माल गाड़ियों में भरकर ले गए. वहीं, लोगों ने आरोप लगाया कि मॉल में सुरक्षा को लेकर कोई इंतेजाम नहीं किया गया था. इसके चलते वहां हंगामा हुआ.

इस बीच घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गए. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग मॉल के अंदर जाने के लिए एक दूसरे से लड़ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button