बिजनेस

SBI के अगले चेयरमैन का नाम आया सामने, दिनेश खारा की लेंगे जगह

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन पद के लिए बैंक के वरिष्ठतम मैनेजिंग डायरेक्टर सी एस शेट्टी (CS Shetty) के नाम की सिफारिश की है। शेट्टी वर्तमान में SBI के प्रबंध निदेशक हैं तथा अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, वैश्विक बाजार और टैक्नोलॉजी विभागों का कार्यभार संभालते हैं। वह दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) का स्थान लेंगे, जो 28 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। खारा की आयु 28 अगस्त को 63 वर्ष हो जाएगी, जो SBI के चेयरमैन पद के लिए ऊपरी आयु सीमा है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था FSIB ने इस पद के लिए 29 जून, 2024 को तीन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया। FSIB ने बयान में कहा कि प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो SBI के चेयरमैन पद के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है।

परंपरा के मुताबिक चेयरमैन की नियुक्ति SBI के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से की जाती है। FSIB मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) को नाम की सिफारिश करेगा जो इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगी। ACC के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।FSIB के अध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं। ब्यूरो के सदस्यों में वित्तीय सेवा सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button