अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

जान निकलने तक फावड़े से मां के चेहरे को कुचलता रहा बेटा… किस बात पर बना दरिंदा?

यूपी से शामली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक सिरफिरे बेटे ने फावड़े से हमला कर घर में सो रही मां की बेरहमी से कत्ल कर दिया। चेहरे पर कई वार कर चेहरा बुरी तरह से कुचल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। हत्यारोपी बेटा मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है जिसने मां की हत्या से पहले गांव में जमकर उत्पात मचाया था।

चौसाना चौकी क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ले में 28 वर्षीय सोबान ने अपनी मां साजो के मुंह पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक लम्बे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब बारह बजे आरोपी युवक ने पहले हाथों में बारी और फावड़ा लेकर मोहल्ले में घरों की दीवारों पर फावड़े की मूंद मारी। इसके बाद उसने सड़क से गुजर रही कारों के शीशे भी तोड़ डाले। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर और उसे परिजनों को सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि तड़के करीब सवा तीन बजे युवक ने घर में सो रही मां साजो के चेहरे पर फावड़े की मूंद से हमला कर दिया। युवक ने चेहरे पर कई वार चेहरे को पुरी तरह कुचल डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी संतोष कुमार भी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पिता अय्यूब की तहरीर पर बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

एक बेटी का पिता है आरोपी युवक

मां की हत्या करने वाला आरोपी बेटा शादीशुदा है और एक बेटी का पिता भी है। पूरा परिवार कपड़े के व्यापार से जुड़ा है और बैंगलोर में रहकर काम करते हैं। आरोपी युवक तबीयत खराब होने के बाद से घर पर ही रह रहा था। हत्यारोपी परिवार में दस भाई-बहनों में पांचवें स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button