खेलमनोरंजन

Bhuvneshwar Kumar ‘तुस्‍सी तोप हो’! आखिरी ओवर में रोमांच की हदें हुईं पार; SRH ने RR की उम्‍मीदों को किया धुआं…धुआं

सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 1 रन से हरा दिया. यह मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी. वहीं हैदराबाद ने आखिरी ओवर भुवनेश्वर कुमार को सौंपा था. उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर जो कमाल किया, वह हैदराबाद की जीत में अहम साबित हुआ. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 200 रन ही बना सकी.

राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंदों में 13 रनों की जरूरत थी. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर आखिरी ओवर लेकर आए. राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रोवमैन पॉवेल बैटिंग कर रहे थे. अश्विन ने ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद पॉवेल ने दूसरी गेंद पर दो रन ले लिए. उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका लगा दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर फिर से दो रन ले लिए.

राजस्थान (RR) को आखिरी 2 गेंदों में 4 रनों की जरूरत थी. पॉवेल ने पांचवीं गेंद पर 2 रन लिए. अब राजस्थान को आखिरी गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी. लेकिन भुवनेश्वर ने आखिरी गेंद पर पॉवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इस तरह हैदराबाद की टीम हारी हुई बाजी जीत गई.

हैदराबाद ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए. नीतीश रेड्डी ने 42 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. क्लासेन ने 19 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 58 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 200 रन ही बना सकी. रियान पराग ने 77 रनों की पारी खेली. यशस्वी जयसवाल ने 40 गेंदों में 67 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. रोवमैन पॉवेल ने 27 रनों की पारी खेली.

Related Articles

Back to top button