अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

मकान में अकेला रहता था युवक, बाहर निकला तो पकड़ा गया, बोला- यह तो YouTube से… बताया ऐसा राज, पुलिस ने किया अरेस्ट

महोबा : स्वाट एवं महोबा पुलिस की संयुक्त टीम ने फेंक करेंसी छापने में संलिप्त अंकित बिंद निवासी गाजीपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 15 लाख रुपये की नकली करेंसी, प्रिंटर, इंक, पेपर सहित बाइक बरामद की गई है. सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार ने बताया कि आरोपी महोबा जिला मुख्यालय स्थित लौंडी तिराहे के पास स्थित किराए के एक मकान में नकली करेंसी छाप रहा था. पूछताछ में आरोपी ने नकली नोट बनाने का आइडिया यूट्यूब से सीखने की बात बताई है. मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button