बिजनेस

पेटीएम के इस बड़े निवेशक को 1200 करोड़ रुपये का घाटा, फिर भी बेच डाली पूरी हिस्सेदारी

नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) को बड़ा झटका लगा है. अब इस कंपनी में पैसा लगाने वाले जापान की इनवेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक (Softbank) ने अपने कदम हटा लिए हैं. सॉफ्टबैंक ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. सूत्रों के मुताबिक, सॉफ्टबैंक की इन्वेस्टमेंट आर्म सॉफ्टबैंक विजन फंड (Softbank Vision Fund) अप्रैल-जून तिमाही में करीब 15 करोड़ डॉलर का घाटा उठाकर पेटीएम से बाहर हो गई.

सॉफ्टबैंक ने 2017 में पेटीएम ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में किस्तों में लगभग 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ने 10-12 फीसदी के नुकसान के साथ पेटीएम से अपना कारोबार समेट लिया है. कुल नुकसान करीब 15 करोड़ डॉलर है.

IPO से पहले सॉफ्टबैंक के पास थी 18.5 फीसदी हिस्सेदारी

साल 2021 में कंपनी के आईपीओ से पहले सॉफ्टबैंक के पास पेटीएम में लगभग 18.5 फीसदी हिस्सेदारी थी. इसमें एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 17.3 फीसदी और एसवीएफ पैंथर (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 1.2 फीसदी हिस्सेदारी थी. एसवीएफ पैंथर ने आईपीओ के दौरान अपनी पूरी हिस्सेदारी 1,689 करोड़ रुपये यानी करीब 22.5 करोड़ डॉलर में बेच दी.

800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे शेयर

सॉफ्टबैंक ने पेटीएम के शेयर औसतन 800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे. पेटीएम का शेयर 1,955 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था, जो उसके इश्यू प्राइस से 9 फीसदी कम था.

29,716 करोड़ रुपये है Paytm का मार्केट कैप

पेटीएम के शेयरों में बीते शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को 2.47 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 467.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 29,716 करोड़ रुपये है.

Related Articles

Back to top button