Phonepay से दो लाख तक Personal Loan ऐसे मिलेगा, बहुत आसान है !
अगर आप आज के टाइम में छोटी मोटी जरूरत के लिए Persnol Loan चाहते है तो आपको ज्यादा भाग दौड़ करने की जरूरत नही है। Phone pay के जरिए भी आपको दो लाख रुपए तक लोन आसानी से मिल सकती है।
CNB Finance Desk, Phonepay Personal Loan Tips : अगर आप आज के टाइम में छोटी मोटी जरूरत के लिए Persnol Loan चाहते है तो आपको ज्यादा भाग दौड़ करने की जरूरत नही है। Phone pay के जरिए भी आपको दो लाख रुपए तक लोन आसानी से मिल सकती है।
खास बात यह है कि यहां आपको अन्य बैंकों की अपेक्षा कम ब्याज दर पर ही आपको पर्सनल लोन मिल जाएगा। जो फ़ोन पे आपके के लिए एक अच्छा विकल्प है। लेकिन PhonePay के जरिए आपको Personal Loan के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा। जिससे कम ब्याज दरों पर आपको आसानी से लोन मिल जाए। साथ ही आपको ज्यादा EMI भी नही चुकानी पड़े।
Phone pay पर Personal Loan के लिए कितना लगेगा ब्याज
फ़ोन पे पर पर्सनल लोन के लिए बैंकों की अपेक्षा थोड़ा कम ब्याज ही लगता है। phone Pay के जरिए Personal Loan के लिए आपको 10.49 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। साथ ही आपको लोन के लिए कुछ प्रोसेसिंग फीस भी चुकता करनी होगी। इसे भी आपको ध्यान में रखना होगा। वैसे ब्याज दर जाने के लिए आप फोन पे की वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते है।
Personal Loan के लिए इन बातों का रखे ख्याल
Personal Loan लेते समय आप कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखना होगा। अगर आपने पर्सनल लोन ले लिया है तो EMI पेनल्टी से बचने के लिए आपको अपनी किश्त समय से पहले जमा करनी होगी। अगर आपने ने समय पर किश्त जमा नही की तो पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है। इससे बचने के लिए समय पर EMI का भुगतान करें।
कम समय की अवधि को चुने
Personal Loan अप्रूव्ड के समय समय अविध का विशेष ध्यान रखें। पर्सनल लोन में कम समय अवधि अच्छी मानी जाती है इसलिए कम से कम समय अवधि को चुने जिससे कब ब्याज देना पड़े।
PhonePay से Loan लेने के लिए ये है पात्रता
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- आवेदक के Phone में PhonePe Application इंस्टॉल होनी चाहिए और उसमें PhonePe Account एक्टिव होना चाहिए।
- आवेदक की मासिक सैलरी 25,000 से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए और किसी भी प्रकार का लोन पेंडिंग और डिफ़ॉल्ट नहीं होना चाहिए।