डिंपल यादव के साथ नजर आ रहा ये नया चेहरा, मुलायम सिंह यादव के परिवार की हैं खास सदस्य, जानिए कौन
डिंपल यादव: लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है जैसे- जैसे मतदान की तारीखे निकट आ रही है चुनावी पारा भी चढ़ता जा रहा है. सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुट गए है. इस बीच मैनपुरी में चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी अदिति भी अपनी मां डिंपल यादव के साथ दिखाई दी है. स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की एक और पीढ़ी अब राजनीति में सक्रिय होती नजर आ रही है. मैनपुरी में डिंपल यादव ने सभा करते हुए मीडिया से बात करते हुए कई सारे बड़े बयान दिए हैं. डिंपल यादव ने कहा, इंडिया गठबंधन जब से बना है तब से सबसे ज्यादा परेशान है तो वो भारतीय जनता पार्टी है. हर जगह गवर्नमेंट आफ इंडिया लिखा जाता था तो गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया बोलने में भी भाजपा हिचकिचा रही थी.
इंडिया गठबंधन को लोगों का मजबूत समर्थन
इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है, और लोगों का समर्थन भी भरपूर मिल रहा है. भाजपा के किए गए वादों पर कटाक्ष करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि हिंदुओं में एक बड़ी कहावत है “प्राण जाए पर वचन न जाए” और जहां भाजपा की सरकार आई थी तब उन्होंने कहा था 15 लाख सभी के खाते में आएंगे, उसके बाद कहा था 2 करोड लोगों को नौकरी मिलेगी, युवाओं को प्रतिवर्ष गैस सिलेंडर सस्ते और मुफ्त मिलेंगे, उसके बाद कहा था पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर दिए जाएंगे, इस तरह की बहुत सारी बातें कही गईं थीं. कहा गया था कि बिजली की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा, आवारा पशुओं से जिस तरह से किसान परेशान है उनकी व्यवस्था की जाएगी. यह सरकार जो जो बात कहती आई है उन सभी में विफल रही है.
लोगों का प्यार समर्थन समाजवादी पार्टी को मिलेगा
भाजपा पर हमला करते हुए डिंपल यादव ने कहा कहीं ना कहीं शासन में खलबली मची हुई है. लोगों का जनाधार घटता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि लोग खुश नहीं है. लोग समझ चुके हैं इनकी कहनी और करनी में बहुत फर्क है उनकी नीतियां लोगों को कहीं ना कहीं पछाड़ रही हैं.
भाजपा द्वारा जयवीर सिंह को मैदान पर उतारने को लेकर डिंपल यादव ने कहा
पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. इंस्टिट्यूशन का दुरुपयोग कन्नौज में भी किया गया था मैनपुरी में भी पिछले चुनाव में किया गया था और हमारे जितने भी समर्थक हैं पार्टी के नेता हैं. जितने भी हमारे लोग हैं उन्होंने मजबूती के साथ बहुत चालाकी से इस शासन के जो प्रभाव हैं, और प्रशासन का सख्त रूप है उसका सामना किया था. आप देखेंगे कि इस बार का रिजल्ट पिछली बार से भी अच्छा रहेगा.
इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रचार को लेकर डिंपल यादव ने कहा मैनपुरी का जो क्षेत्र है. पूरी समाजवादी विचारधारा की भूमि रही है. मैं समझती हूं, जो विचारधारा यहां से निकली है वह पूरे प्रदेश में गई है. इसकी वजह से लोगों में समानता आई संपन्नता आई और लोगों ने विश्वास करके भाजपा को सरकार में चुनाव लेकिन जिन बातों को लेकर भाजपा को चुना गया, सभी बातों में वह नाकामयाब साबित हुई है. लोग त्रस्त हैं और परेशान हैं और इस बार समाजवादी पार्टी को लोगों का पूरा साथ और समर्थन मिलेगा.