अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार तीन लड़कों की मौत, मृतकों में दो सगे भाई, एक था पड़ोसी

बांदा: यूपी के जनपद में बांदा में गुरुवार को देर रात बाजार से सब्जी बेंचकर लौट रहे एक ही बाइक में सवार तीन लोगों की  बोलेरो  से टक्कर हो जाने पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई हैं। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बोलोरो की टक्कर से बाइक में सवार तीनों लोग उछलकर दूर जा गिरे। घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन तीनों की मौत हो गई। इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना कमासिन थाना क्षेत्र के कमासिन दांदौं मार्ग पर गुरुवार को देर रात हुई। कमासिन कस्बा निवासी हुसैन अली के दो बेटे गुलाम मोहम्मद (20), राजू (14) मोहल्ले के ही कैलाश साहू का बेटा कमलेश साहू (25) मुसीवा में लगने वाली बाजार में सब्जी बेचने गए थे। सब्जी बेचने के बाद तीनों लोग एक ही बाइक में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। रात को लगभग 9.30 बजे कमासिन दांदौ मार्ग पर सिकरी बस स्टॉप के समीप सामने से आ रही  बोलेरो  ने बाइक को तेजी से टक्कर मार दी,

जिससे बाइक में सवार तीनों लोग उछलकर दूर गिरे। यह देखकर राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही कमलेश साहू और गुलाम मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। राजू को इलाज के लिए बांदा रेफर कर दिया।

तीसरे की भी इलाज के दौरान मौत

यहां भी डॉक्टर ने राजू की हालत को नाजुक देखते हुए इलाज के लिए कानपुर रेफर किया। परिवारजन उसे लेकर जा रहे थे, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में कमासिन थाना प्रभारी का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button