अमरोहा

अमरोहा के चुचैला कलां में सड़क हादसे में पिता पुत्र सहित तीन की मौत, कोहराम

CNB News Amroha : अमरोहा के चुचैला कलां में चांदपुर-धनौरा मार्ग पर सत्संग भवन के पास हुए सड़क हादसे में दो बाइकों की आमने सामने की हुई भिड़ंत में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता पुत्र बिजनौर जबकि दूसरे बाइक सवार की शिनाख्त चुचैला कलां निवासी के रूप में हुई। जबकि चौथे घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक आमिर

गजरौला-चांदपुर स्टेट हाईवे पर दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। मौके पर अफरातफरी के हालात के बीच पहुंची पुलिस ने शवों को सीएचसी भेजा। गंभीर घायल युवक को अमरोहा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक बाइक पर सवार मृतक पिता-पुत्र जहां बिजनौर जिले के रवाना ताजपुर के निवासी हैं तो वहीं दूसरी बाइक पर सवार मृतक युवक व गंभीर घायल उसका छोटा भाई गांव चुचैला कलां का ही निवासी है।

मंडी धनौरा क्षेत्र के गांव चुचैला कलां निवासी 18 वर्षीय आमिर अपने 12 वर्षीय छोटे भाई आहद के साथ बुधवार देर शाम क्षेत्र के ही गांव फंदे़ड़ी सादात से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक गजरौला-चांदपुर मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग व्यास के सामने पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में आमिर की जहां मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं उसका भाई आहद गंभीर घायल हो गया।

अमरोहा

इसके अलावा दूसरी बाइक पर सवार बिजनौर जिले के गांव रवाना ताजपुर निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद उमर पुत्र शब्बीर व उनके 25 वर्षीय बेटे हामिद की भी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर अफरातफरी के हालात बन गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतकों के शवों को सीएचसी भिजवाया जबकि घायल आहद को उपचार के लिए अमरोहा के निजी अस्पताल भेजा गया।

मौके पर बने जाम के हालात को भी पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल संभाला। फिलहाल मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से पहले परिजनों के आने का इंतजार किया है। थानाध्यक्ष रविंद्र प्रताप ने मामले में दोनों पक्षों की ओर से मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button