खेलमनोरंजन

Tim Southee On Captaincy: वर्ल्ड कप से पहले इस टीम के कप्तान की छुट्टी, इजराइल आर्मी का किया था सपोर्ट

Tim Southee On Captaincy: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल की स्थिति को देखते हुए भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं, हालांकि अभी जितने मैच बचे हुए हैं, उनको देखते हुए कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा। भारत 68.51 पॉइंट परसेंटेज के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड 50 पॉइंट्स परसेंटेज के साथ तीसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप कर डाला। न्यूजीलैंड को होम टेस्ट सीरीज में इस हार से बड़ा झटका लगा है। इतना ही नहीं कप्तान टिम साउदी(Tim Southee) को लगता है कि आने वाली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को नया टेस्ट कप्तान भी मिल सकता है। न्यूजीलैंड को अगली दो टेस्ट सीरीज एशिया में खेलनी हैं।

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की और भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड को सितंबर से नवंबर के बीच खेलनी है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक जब टिम साउदी से कप्तानी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘हम देखते हैं, आपको एशिया जाना है, स्क्वॉड में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि वहां स्पिन सबसे बड़ा खतरा बन जाती है। लेकिन ये सब हम तब देखेंगे, जब हम वहां जाएंगे। हम इस बारे में रात में बात करेंगे, और देखेंगे कि आगे कौन आता है।’

35 साल के टिम साउदी (Tim Southee) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के दौरान अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था। उनके साथ न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन ने भी अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। कप्तान टिम साउदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में महज चार विकेट चटका पाए और गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी को लेकर भी उनकी काफी आलोचना हुई।

Related Articles

Back to top button