अपराधउत्तर प्रदेश

रामनवमी पर कानपुर दर्दनाक हादसा, मंदिर दर्शन करने जा रहे ग्रामीणों की गाड़ी पलटी; तीन की मौत और 17 घायल

कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के रामादेवी हाईवे के पास भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. दरअसल बुधवार को यहां अचानक एक सवारियोंं से भरा लोडर पलट गया, जिसमें दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.

तीन की मौत, 10 से ज्यादा घायल

बताया जा रहा है कि लोडर में सवार सवारी फतेहपुर से कानपुर के बारादेवी मंदिर में राम नवमी पर दर्शन करने आ रहे थे, तभी सवारियों से भरा एक लोडर पलट गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जब की 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं, मृतक की पहचान फतेहपुर के गांव हथगांव निवासी कमलेश (45), भोला प्रसाद (60), दादी (50) के रूप में हुई है.

एसीपी ने घटना की जांच के दिए आदेश

वहीं, इस घटना को लेकर एसीपी चकेरी दिलीप सिंह ने बताया कि चकेरी थाना क्षेत्र के रामादेवी हाईवे के पास एक लोडर पलटने से कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. जब की 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज कांशीराम अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि दो लोडर पर 40 से अधिक सवारी बैठे थे. दोनों लोडर आगे-पीछे चल रहे थे तभी अचानक एक लोडर पलट गया और ये हादसा हो गया. फिलहाल जांच के आदेश दिए गए हैं.

हादसे के कारण बनी जाम की स्थिति

बता दें कि लोडर पलटे ही सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई. लोडर पलटने के चलते काफी देर तक रामादेवी हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही. इसके कारण राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं, इस घटना को लेकर राहगियों ने बताया कि लोडर ओवरलोड था. अगर रास्ते में पुलिस सक्रियता दिखाती और चालक को अधिक सवारियां लेकर चलने न देती तो शायद जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनकी जान बच सकती थी.

Related Articles

Back to top button