अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार; बच्चे समेत 4 लोगों की मौत

सहारनपुर: जिले में भीषण हादसा हो गया. थाना फतेहपुर क्षेत्र में शादी से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें एक बच्चे सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के शिकार लोग हरिद्वार जा रहे थे.

बच्चे सहित चार की मौतः बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्राम कलसिया की ओर से एक आ रही कार जैसे ही ग्राम मांडूवाला के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, कार में सवार एक बच्चे सहित चार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पर भर्ती कराया. चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

हरिद्वार के रहने वाले थे सभीः मृतकों की पहचान आशू पुत्र नईम (8), आराहन पुत्र जिशान (18) निवासी ग्राम अमानत गढ, नईम पुत्र जमशेद (25) निवासी सिडकुल, आकिल पुत्र जहूर हसन (35) निवासी ग्राम टालापुर थाना बिहारीगढ़ हरिद्वार के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में बिलाल पुत्र अफजाल (30), आलिशा पुत्री मालिक (10), अजीज पुत्र शहजाद घायल हुए हैं.

घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गयाः फतेहपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों को उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं. शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button