Train Ticket Price : सस्ता हुआ रेलवे का सफर, किराये में हुई भारी कटौती, अब 10 रुपए में होगा सफर
रेलवे ने ट्रेन के किराये में कटौती कर रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत दी है। करीब 50 फीसदी किराये में कटौती की गई। न्यूनतम टिकट की दर 30 रुपए से घटाकर 10 रुपए कर दी है। पहले ट्रेन में सफर का सबसे कम का टिकट 30 रुपए का था। अब 10 रूपए में भी ट्रेन का सफर कर सकते है।
CNB Amroha News Today, Train Ticket Price : रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए किराये में भारी कटौती की है। अब यात्रियों को रेलवे का सफर करना आसान होगा। लोक डाउन के बाद रेलवे ने किराये में बढ़ोतरी करते हुए किराया दो से तीन गुना कर दिया था। जिससे रेलवे का सफर महंगा होने से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी घट गई थी। यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में सफर के लिए एक्सप्रेस का किराया देना पड़ रहा था।
रेलवे ने किराये में कटौती करते हुए ट्रेन का सफर सस्ता कर दिया है। करीब 50 फीसदी की कटौती करते हुए किराया कम किया है। रेलवे ने टिकट की न्यूनतम कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर दी थी। वहीं 20 रुपए वाला टिकट की कीमत 50 रुपए हो गई थी। कम से कम दूरी का टिकट भी 30 रुपए का था। जिससे यात्रियों पर किराये का बोझ बढ़ गया था। पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घट गई थी।
Train Ticket Price कम से कम 10 रुपए हुआ किराया
कोरोना काल के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। जब उन्हें फिर से शुरू किया गया तो कम से कम दूरी के टिकट की न्यूनतम कीमत भी 10 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दी गई थी। यह एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये के अनुरूप थी। हालांकि, हालिया घोषणा के साथ रेलवे अधिकारियों ने इस फैसले को उलट दिया है। अब इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
ऐसे समझिए घटा किराया
अब तक ट्रेन में सफर के दौरान जहां आपको जो टिकट 45 रुपए का मिलता था अब वो 20 रुपए का मिलेगा। 35 रुपए की जगह 15 रुपए देने होंगे। वही 30 रुपए के टिकट की जगह आपको ट्रेन में सफर के लिए 10 रुपए चुकाने होंगे। यानी अब कम से कम दूरी के सफर के लिए 10 रुपए का टिकट मिलेगा। जो अब तक 30 रुपए देने होते थे।
पहले | अब |
---|---|
50 | 20 |
45 | 20 |
35 | 15 |
30 | 10 |
यात्रियों को मिलेगा फायदा
रेलवे द्वारा किराया घटाने से डेली पैसेंजर्स को खासा लाभ मिलेगा। रेलवे द्वारा किराया बढ़ाए जाने के बाद से लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घट गई थी। चूंकि न्यूनतम किराया 30 रुपए होने से कम दूरी के सफर का लोग बस व अन्य माध्यम से करने लगें थे। ट्रेन में सफर करने वाले डेली पैसेंजर का कहना है कि रेलवे का किराया घटाना अच्छा निर्णय है। ट्रेन का सफर ही सुरक्षित सफर है।