बरेली: नाम बदल प्रेमजाल में फंसाया, गौमांस खिला धर्म परिवर्तन कराया… पीड़िता ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
बरेली के बहेड़ी निवासी दूसरे समुदाय के युवक ने बिहार की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। उसने अपना नाम राणा बताया। इसके बाद उसे बहला-फुसलाकर बहेड़ी ले आया। यहां आकर युवती को पता चला कि युवक दूसरे समुदाय का है। आरोप है कि युवक ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया और फिर निकाह कर लिया। गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया। इतना ही नहीं, आरोपी के भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने कथित पति को बताया तो जलाकर मार डालने की धमकी दी।
पीड़ित युवती बृहस्पतिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची। शिकायत दर्ज कराने के बाद उसने बताया कि वह दिल्ली में किराये पर कमरा लेकर रहती थी। पास में ही आरोपी युवक का कमरा था। उसने अपना राणा बताकर उससे दोस्ती कर ली और धीरे-धीरे प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती के मुताबिक डेढ़ साल पहले युवक उसे बहेड़ी अपने घर ले आया था। तब उसे पता चला कि युवक दूसरे समुदाय का है। यहां आरोपी ने एक दरगाह पर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद उससे निकाह कर लिया।
आरोपी के भाई ने भी किया दुष्कर्म
पीड़ित के अनुसार निकाह के बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया। एक दिन आरोपी का भाई उसके कमरे में घुस आया और उससे दुष्कर्म किया। जब उसका कथित पति घर आया तो उसे घटना के बारे में बताया। इस पर आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी के सामने मुंह खोला तो पेट्रोल डालकर जिंदा जला दूंगा। इसके बाद पीड़ित बहेड़ी थाने पहुंची। आरोप है कि थाना पुलिस ने सुनवाई करने की बजाय उसे भगा दिया। इसके बाद वह शिकायत लेकर एसएसपी दफ्तर आई।