उत्तराखंडराज्य

यात्रियों की संख्‍या बढ़ने से पटरी पर लौट रही यात्रा, मिल रही फ्री हेलीकॉप्‍टर सेवा

केदारनाथ यात्रा को लेकर एक बार फिर श्रद्धालुओं में नया उत्साह नजर आ रहा है। पैदल मार्ग के दुरस्त होते ही काफी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। जिससे स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों ने राहत की सांस ली है। ​

अतिवृष्टि की वजह से आई आपदा के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था। अब पैदल मार्ग को दुरस्त कर दिया गया है। इस बीच सरकार ने केदारघाटी के व्यवसायियों के लिए आज गुरूवार 5 सितंबर से निशुल्क स्पेशल हेली सेवा शुरू की है।

इस बार यात्रा शुरू होने से अब तक 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। अभी लगभग दो माह का यात्रा सीजन है। साथ ही बारिश भी अब कम होना शुरू हो जाएगी। ऐसे में इन दो माह में केदारनाथ में यात्रा सबसे अच्छी चलने की उम्मीद जताई जा रही है।

रोजगार फिर से बहाल करने के लिए नई पहल

बीते जुलाई में अतिवृष्टि से नए डेंजर जोन बन गए थे। जिसके लिए अब यात्रियों की सुरक्षा के लिए डेंजर जोनों पर प्रशासन ने सुरक्षा जवानों को तैनात किया है। इसके साथ ही यात्रा को दोबारा पटरी पर लाने के लिए लोगों का रोजगार फिर से बहाल करने के लिए एक नई पहल की गई है।

कैसे मिलेगा फायदा

जिला प्रशासन द्वारा हिमालय हेलीपैड, शेरसी पर लोकल लोगों के आवागमन के लिए स्पेशल अलग से एक हेलीकॉप्टर पूरे दो माह तक चलाया जाएगा। जो कि पांच सितंबर से शुरू किया गया है। जो लोग रोजगार के लिए फ्री में हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाना चाहेंगे उन्हें अपने प्रधान के माध्यम से प्रशासन को सूचना देनी होगी। जिसके बाद ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

किसको मिलेगा लाभ

हिमालय हेलीपैड शेरसी पर लोकल यानी स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए अलग से एक स्पेशल हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जिला प्रशासन की ओर से केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय लोगों के आवागमन को लेकर विशेष रूप से हेली का संचालन किया जा रहा है। अतिवृष्टि के बाद ऐसे व्यापारी जो केदारनाथ में खुद का व्यवसाय कर रहे थे और उनका रेस्क्यू कर वापस लाया गया था। उनके लिए निशुल्क हेली सेवा शुरू की गई है।

Related Articles

Back to top button