अमरोहा

अमरोहा के चुचैला कलां में तालाब में पलटा ट्रक, चालक की दबकर मौत

बुधवार की सुबह हुआ हादसा, ससुराल आया था मृतक ट्रक चालक। इलाज के दौरान तोड़ा दम। परिजनों में मचा कोहराम। बिजनौर के हीमपुर निवासी था मृतक

Amroha News : कस्बे में सड़क किनारे तालाब में ट्रक पलटने से चालक की दबकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने चालक को तालाब से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक ट्रक चालक ससुराल आया था।

बिजनौर के चांदपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हीमपुर निवासी मोहम्मद उमर उर्फ पप्पू 55 वर्ष पुत्र वहीद सिद्दीकी ट्रक चलाता था। मोहम्मद उमर की कस्बे में मरहूम खुदाबख्श के यहां ससुराल थी। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे वह ट्रक लेक ससुराल आया था। कुछ देर रुकने के बाद वापस ट्रक लेकर घर लौट रहा था। तालाब किनारे ट्रक बैक करते वक्त अचानक ट्रक तालाब में पलट गया।

ट्रक पलटने से वह उसके नीचे दब गया। ट्रक पलटने के बाद आनन फानन में ग्रामीणों ने उसको बाहर निकाला। तब तक ससुराल पक्ष के लोग भी आ गए। घायलावस्था में उसको रिश्तेदारों ने धनौरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस कार्रवाई किए बिना शव को गांव ले गए।

ग्रामीणों ने तालाब की बाउंड्री वाल कराने की मांग की
हादसे के बाद ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अफसरों से तालाब की बाउंड्री वाल कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब आबादी के बीच में है। इसके चारों तरफ रास्ता है। तालाब की गहराई भी करीब दस फिट है। बाउंड्री वाल न होने से हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। पूर्व में भी कई बार बाइक व मयूरी तालाब में पलट चुकी है।

Related Articles

Back to top button