Noida News: हिंडन नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबे, गोताखोरों की मदद से की जा रही तलाश
नोएडा के फेस-2 इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हिंडन नदी में नहाने गए दो छोटे बच्चे अचानक डूब गए. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना थाना फेस-2 पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद से बच्चों को खोजने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों के परिजन नौकरी करने गए थे. इसी दौरान बच्चे नहाने के लिए हिंडन नदी पहुंच गए.
जानकारी के मुताबिक, 8 वर्षीय आशीष कुमार और 11 वर्षीय अभिषेक परिवार के साथ थाना फेस-2 इलाके के पुस्ता के पास रहते थे. शुक्रवार को इनके परिजन नौकरी के लिए गए थे. इस दौरान बच्चे नहाने के लिए हिंडन नदी पहुंच गए. दोनों बच्चों ने नदी के किनारे कपड़े उतारे और नदी में नहाने के लिए कूद गए. वहीं, ज्यादा गहराई में जाने के बाद बच्चे अचानक डूब गए.
‘कई घंटे बीतने के बाद भी बच्चे नहीं मिले’
वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के साथ ही थाना फेस-2 पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से दोनों को ढूंढने में जुट गई. हालांकि, कई घंटे बीतने के बाद भी बच्चे नहीं मिले. बताया जा रहा है कि बच्चे पहले भी हिंडन नदी में नहाने के लिए जाते रहते थे.
बुलंदशहर और बदायूं का रहने वाले हैं बच्चे
इसमें एक बच्चा मूल रूप से बुलंदशहर और दूसरा बदायूं का रहने वाला है. घटना के बाद दोनों बच्चे आशीष कुमार और अभिषेक के परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों से भी बातचीत की है. गोताखोरों को पुलिस ने बच्चों को खोजने में लगी है. हालांकि, अभी तक बच्चे नहीं मिले हैं.