गजब! 2 बीवियों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, तीसरी बीवी के पास मिले मौलाना
लखनऊ: राजधानी में एक अनोखा मामला सामने आया है. तीन महीने से लापता एक मौलाना चर्चा का विषय बना हुआ था. हालांकि लखनऊ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसको को ढूंढ निकाला है. लेकिन इसके बाद जो जानकारी सामने आई, वह कौतहूल का विषय बन गया है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है यह मौलाना और क्यों चर्चा में आ गए हैं.
दरअसल, सआदतगंज थाने अंतर्गत रहने वाले मौलाना मंजर अली अचानक 16 फरवरी को अपने घर से लापता हो गए. मौलाना के लापता होने पर उनकी पत्नी सआदतगंज थाने पहुंची और गुमशुदगी की रिपोर्दट र्ज कराई. थोड़ी देर बाद थाने में एक और महिला पहुंची और उसने बताया कि उनके पति मंजर अली लापता हैं. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि लापता होने वाला व्यक्ति एक ही है और वो दोनो उनकी पत्नियां है. इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी.
इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह ने बताया कि मौलाना के मोबाइल नम्बर बंद थे. लिहाजा सर्विलांस टीम को मदद से मौलाना के जानकारों के सभी नम्बर ट्रेस किए गए. इसी बीच 4 अप्रैल को एक मोबाइल नंबर से जानकारी मिली कि वह गोंडा में है. इसके बाद पुलिस टीम ने गोंडा से मौलाना को बरामद किया. पूछताछ में पता चला कि लखनऊ में पहले से ही दो बीवियों से परेशान होकर मंजर अली गोंडा में तीसरी पत्नी के पास पहुंच गए थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल उसको उनकी दोनो पत्नियों के हवाले कर दिया गया है.