अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

मुजफ्फरनगर में दो वर्षीय बच्ची से घर में बलात्कार, आरोपी किराएदार गिरफ्तार

यूपी के मुजफ्फरनगर और शाहजहांपुर से मानवता को शर्मासार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मासूम बच्चियों के साथ रेप किया गया। मुजफ्फरनगर की बात करें तो बुधवार को 2 साल की बच्ची के साथ रेप किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर, अधेड़ की इस हरकत से ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, शाहजहांपुर में एक युवक ने 4-4 साल की 2 बच्चियों से दुष्कर्म किया।

ये मामला नयी मंडी थाना क्षेत्र का है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने किराये के मकान में रहने वाले 50 साल के शिव कुमार नामक व्यक्ति ने अपने मकान मालिक के घर की दो साल की एक बच्ची को खेलने के बहाने अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के परिजनों ने वारदात के बाद शिव कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (2) (बारह साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

शाहजहांपुर में 2 मासूम बच्चियों के साथ दुराचार

शाहजहांपुर जिले से भी रेप का मामला सामने आया है। जहां थाना निगोही क्षेत्र में एक साथ ने दो मासूम बच्चियों के साथ दुराचार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बुधवार को बताया कि निगोही क्षेत्र के एक गांव में चार-चार वर्ष की दो मासूम बच्चियों मंगलवार शाम खेलते खेलते नन्द लाल के घर पहुंच गई। जिसके बाद नन्दलाल उर्फ नंदू ने उन दोनों को कमरे में बंद कर लिया तथा एक बच्ची के साथ दुराचार किया।

रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इसके बाद आरोपी ने दूसरी बच्ची के साथ भी दुराचार किया। दोनो बच्ची जब आरोपी के चुंगल से छूटकर अपने घर आई तो परिजनों को जानकारी दी इसके बाद परिजन उन्हें लेकर थाने पहुंचे। राजेश ने बताया कि मामले में पुलिस ने तत्काल ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी नंदलाल उर्फ नंदू (45) को गिरफ्तार कर लिया जिसे आज जेल भेज दिया गया है वही दोनों बच्चियों को चिकित्सीय जांच के लिए मेडिकल कालेज में भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button