Uorfi Javed ढूंढ रही नौकरी, सोशल मीडिया पर Resume शेयर कर, लिखा- ‘भूखे पेट को तो संभलना ही है’
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद(Uorfi Javed) का फैशन करियर खतरे में पड़ चुका है। एक्ट्रेस को एक नई नौकरी की तलाश है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद एक्ट्रेस का कहना है। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट रिज्यूम शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो रिसेप्शनिस्ट की जॉब तलाश रही हैं। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की है, कि वो नौकरी ढूंढने में उनकी मदद करें। उनका रिज्यूम अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं फैंस इस बात से कन्फ्यूज हैं कि आखिर उर्फी जावेद को नौकरी की जरूरत क्यों पड़ गई? वहीं कुछ लोग उन्हें अप्लाई करने की सलाह भी दे रहे हैं।
पोस्ट के साथ दिया ये कैप्शन
उर्फी जावेद(Uorfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ घंटे पहले अपना रिज्यूम शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी दिया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हां, मैं नौकरी ढूंढ रही हूं। क्योंकि 31 मई करीब आने वाला है और मेरा फैशन इंफ्लुएंस खतरे में है। अभी भूखे पेट को तो संभालना ही है। यह मेरे लिए सबसे अच्छी बात है। किसी भी सुराग की सराहना की जाएगी दोस्तों! 31 मई से पहले मुझे नौकरी ढूंढनी है, इसलिए प्लीज इस काम में मेरी मदद करें।’
सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे
उर्फी जावेद(Uorfi Javed) का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं उनके रिज्यूम में आप देख सकते हैं कि उन्होंने रिसेप्शनिस्ट के लिए अप्लाई किया है। उनकी इस पोस्ट पर अब लोग भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं हायरिंग कर रहा हूं, मेरे पास आओ बहन।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘200 करोड़ की नेटवर्थ है, फिर भी जॉब चाहिए?’
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘चिंता मत करो उर्फी तुम्हारे करियर को कुछ नहीं होगा। तुमने कुछ गलत नहीं किया। बस लोग समझते गलत है तुम्हें तुम दयालु लड़की हो।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘लगता है आपके फैशन से लोग इन्फ्लुएंस नहीं हो रहे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तुमको क्यों जॉब चाहिए? तुम तो सुपरस्टार हो।’ इस तरह से सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कई बार होना पड़ चुका है ट्रोल
गौरतलब है कि उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वो कब और क्या पहन लेती हैं, इसका अंदाजा लगाना हर किसी के लिए काफी मुश्किल होता है। अपने फैशन से उर्फी अब तक कई लोगों को चौंका चुकी हैं। इस कारण कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल तक होना पड़ जाता है। अब एक्ट्रेस ने अपना रिज्यूम शेयर करते हुए लोगों से नौकरी मांगनी शुरू कर दी है। उनके कारनामे तो वो खुद ही जानें।