अमरोहाउत्तर प्रदेशउत्तराखंडएक्सक्लूसिवताजा ख़बरेंदुनियादेशधर्मराजनीति
Trending

UP News : अब अमरोहा में दुकान में घरेलू कनेक्शन से बिजली जलाई तो भरना होगा जुर्माना, विभाग ने शुरू किया चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश में अब घरेलू कनेक्शन से दुकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बिजली जलाना महंगा पड़ने वाला है। विद्युत वितरण निगम ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए है। जिसके तहत प्रदेश भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ ही घरेलू कनेक्शन को व्यावसायिक कनेक्शन में बदला जा रहा है।

CNB News : घरेलू कनेक्शन लेकर किराएदारों को देने और दुकानों में बिजली जलाने वालों की अब खैर नही है। विभाग ने ऐसे लोगों चिंहित के साथ ही धरपकड़ शुरू कर दी है। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही अमरोहा में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है। पकड़े जाने पर विभाग की टीम जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही उपभोक्ता के कनेक्शन को कॉमर्सियल में बदल रही है।

दुकान को किराये पर देने वाले अक्सर उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन लेकर किराएदारों से बिजली का व्यावसायिक शुल्क वसूलते है। ऐसे उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाने के लिए सरकार ने विद्युत वितरण निगम को अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। निगम के आदेश के बाद विभाग द्वारा यह अभियान प्रदेश भर में शुरू कर दिया गया है। इससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ। मंगलवार को अमरोहा में भी विद्युत विभाग की अलग अलग टीमों ने जिले के अलग अलग स्थानों पर अभियान चलाया। इससे दुकानदारों के साथ मकान स्वामियों में खलबली मची रही।

छापे की सूचना मिलते ही कुछ दुकानदार दुकानें बंद कर इधर-उधर चले गए। एसडीओ ने कहा कई लोग घरेलू कनेक्शन लेकर कोचिंग, ट्यूशन, दुकान और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान चला रहे हैं। ऐसे सभी लोगों को अभियान के तहत चिंहित कर कार्रवाई की जा रही। इन सभी घरेलू कनेक्शन को व्यावसायिक कनेक्शन में बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान दस फरवरी तक चलेगा। यदि उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन का दुरुपयोग करते पाया तो उस पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई होगी।

 

 

Related Articles

Back to top button