UP News : प्रधान पुत्री को ले उड़ा आशिक, धरपकड़ को खाक छान रही पुलिस
जिले की सीमा से सटे बिजनौर जिले के एक गांव के युवक का अमरोहा जिले के प्रधान की पुत्री से करीब एक साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था। दोनों अलग अलग जाति से है। जाति व धर्म के बंधनों को तोड़ आरोपी युवक बीते दिनों युवती को भगा ले गया। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
CNB News Amroha : UP के अमरोहा जिले में एक आशिक प्रधान पुत्री को घर से भगाकर ले गया। युवती के फरार हो जाने की जानकारी पर परिजनों में हड़कंप मच गया। युवती के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कई दिनों से दोनों की बरामदगी को खाक छान रही है लेकिन अभी तक सफलता नही मिली। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
UP News : साल भर से चल रहा था प्रेम प्रंसग
मामला अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की प्रधान की पुत्री का बिजनौर जिले के दूसरी जाति के युवक से काफी लंबे समय से प्रेम प्रंसग चल रहा था। युवती के परिजनों को प्रेम प्रसंग की भनक लगी तो युवती पर नजर रखने लगें। साथ ही युवती का रिश्ता भी तय कर दिया। इसकी भनक आशिक को लगी तो बीते दिनों युवती को घर से भगा ले गया। युवती के फरार होने की जानकारी पर परिजनों में हड़कंप मच गया।
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
थाने पहुंचे युवती के परिजनों ने बिजनौर निवासी आरोपी युवक के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी की धरपकड़ को पुलिस ने कई जगह दबिश भी लेकिन वह हत्थे नही चढ़ सका। पुलिस प्रेमी युगल की बरामदगी में जुटी है।
बिजनौर जिले का रहने वाला आरोपी
आरोपी युवक अमरोहा जिले से सटे बिजनौर जनपद के एक गांव का रहने वाला है। आरोपी का अक्सर गांव आना जाना था। इस बीच युवक की नजर प्रधान की पुत्री पड़ी। आरोप है कि युवक ने युवती पर डोरे डालकर उसको प्रेम जाल में फंसा लिया। फोन पर बात चीत के साथ ही परिजनों से चोरी छिपे बाहर मिलना जुलना शुरू कर दिया। युवक को उसके रिश्ते की जानकारी हुई तो वह उसको भगा ले गया। अब परिजन पुलिस के साथ युवती की बरामदगी को जुटे है।