UP News : बिजनौर में ट्रक व स्कूल की बस में भीषण टक्कर, 20 छात्र घायल, चालक की मौत, घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
यूपी के बिजनौर जिले के मंडावर कस्बे में गुरुवार को सड़क हादसे में 20 से ज्यादा स्कूली छात्र छात्राएं घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया है। जिनमें पांच की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है।
बिजनौर से अर्जुन सिंह की रिपोर्ट
CNB News Bijnor : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक व स्कूल की बस में जोरदार हुई भिड़ंत में बस में सवार 30 बच्चे घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल स्कूली बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसा बिजनौर मंडावर रोड पर हुआ। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब पौने नौ बजे मंडावर चंदक के बीच रानीपुर गन्ना क्रय केंद्र के पास मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। क्रय केंद्र के बाहर सड़क पर गन्ना ढोने वाला ट्राॅला खड़ा हुआ था। कोहरे की वजह से स्कूली बस चालक को यह ट्राॅला अचानक अपने सामने नजर नही आया। उसने ट्राॅले से बचने के लिए बस को ओवरटेक किया, जिस पर सामने से आ रहे ट्रक से स्कूली बस की टक्कर हो गई।
चालक की मौके पर हुई मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में स्कूल बस के चालक मनोज (40) पुत्र तेजपाल निवासी जालपुर थाना नांगल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो शिक्षिकाएं और 20 छात्र छात्राएं घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बस में 35 छात्र छात्राएं सवार थे।
ये छात्र छात्राएं हुए घायल
11 वीं का छात्र शिवांक(18) पुत्र अजय निवासी तिमरपुर थाना मंडावर, 11 वीं की छात्रा कनिका पुत्री संजय कुमार, 11वीं की छात्रा खुशी(20) कामेंद्र, आठवीं का छात्र नोमान पुत्र मंसूरलूल, कपिल, कक्षा एक की छात्रा अनाया चौहान पुत्र जगदीप निवासी बुडगरे थाना किरतपुर हैं। सातवीं का छात्र अफ्फान पुत्र शरत निवासी सहेसपुरी, परी पुत्री इमरान निवासी जगपुरी, हिमानी, फैज, दीपिका, कीया, देव, यश, निगहत, जीविका, आर्यन, नित्या आदि घायल हुए हैं।