UP News : BSP सांसद दानिश अली का अमरोहा से कांग्रेस का टिकट फाइनल? सोनिया गांधी के साथ शेयर किया फोटो
BSP सांसद दानिश अली के सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अमरोहा की राजनीति में भूचाल से आया हुआ है। भले ही अभी कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही की गई है लेकिन तय माना जा रहा कि दानिश अली है यहां से प्रत्याशी होंगे। इससे पहले वह दोबारा राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल हो चुके है। अब सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है।
UP News: अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली द्वारा सोनिया गांधी से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद अमरोहा की सियासत में भूचाल आ गया है। दानिश अली ने खुद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा-अमरोहा लोकसभा से दूसरी पारी के लिए त्याग की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी जी का आशीर्वाद पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनके इस इशारे के बाद माना जा रहा है कि उनका कांग्रेस से अमरोहा लोकसभा से टिकट फाइनल है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है।
गुरुवार को अमरोहा से BSP सांसद दानिश अली ने कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की। उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मैं अमरोहा लोकसभा से अपनी दूसरी पारी के लिए त्याग की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी जी का आशीर्वाद पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनका दिल भारत के गरीबों के लिए धड़कता है। उनकी अध्यक्षता वाली NAC (राष्ट्रीय सलाहकार परिषद) ने मनरेगा, आरटीआई, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा जैसे ऐतिहासिक, गरीब समर्थक और पारदर्शी कानून बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई।
सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आ गई है। दानिश अली मौजूदा समय में अमरोहा लोकसभा से सांसद हैं। वह इस सीट से दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। यूपी में समाजवादी गठबंधन के साथ कांग्रेस ने जो 17 लोकसभा सीटें जीती हैं उनमें अमरोहा भी शामिल है। दानिश अली को पिछले साल दिसंबर महीने में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा से निलंबित कर दिया था। इस बार बसपा ने दानिश अली की जगह मुजाहिद अली को अपना उम्मीदवार बनाया है। तब से ही दानिश अली का झुकाव कांग्रेस की तरफ है और चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
UP News : इस बार दिलचस्प होगा मुकाबला
दानिश अली 2019 में बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर अमरोहा लोकसभा सीट से सांसद बने थे। उन्होंने बीजेपी के कंवर सिंह तंवर को करीब 63 हजार वोटों से हराया। पिछली बार एसपी-बीएसपी के साथ गठबंधन में आरएलडी भी शामिल थी।हालांकि, इस बार हालात बदले हुए हैं। BSP अकेले चुनाव लड़ रही है और RLD बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो गई है। अगर दानिश अली को कांग्रेस से फाइनल टिकट मिलता है तो मुकाबला दिलचस्प होगा।
UP News मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की क्या है बसपा की रणनीति?
बसपा अब तक 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। इनमें से पांच मुस्लिम समुदाय से हैं। वहीं, राजनीतिक पंडितों का मानना है कि मुस्लिम उम्मीदवार उतारने के पीछे मायावती की रणनीति इंडिया गठबंधन और सपा-कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना है। BSP ने कन्नौज से अकील अहमद, पीलीभीत से अनीस अहमद खान फूल बाबू, अमरोहा, मुरादाबाद से मुजाहिद हुसैन को मैदान में उतारा है। इरफान सैफी को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि बसपा नेताओं का कहना है कि इस बार मुस्लिम समुदाय का झुकाव बसपा की ओर है। जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा।