UP News : कार में लॉक हुआ बच्चा, दम घुटने से मौत, इन बातों का रखे ख्याल?
UP News : यूपी के मेरठ में खेलते हुए 4 साल का बच्चा कार में बैठ गया। कार लॉक होने से उसकी दम घुटने से मौत हो गई। कार धूप में खड़ी थी। ध्यान जाने पर परिजन अचेत अवस्था मे उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
मामला मेरठ के डूंगर गांव का है। यहां रहने वाले नफीस अली की बेटी तमन्या की शादी 10 साल पहले जिले के ही शेखुपुरा गांव के सलीम के साथ हुई थी। तमन्या की तीन बेटियां व 4 साल का एक बेटा अरहान था। तमन्या की दो साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद से अरहान अपने नाना नफीस के यहां रहता था।
बताया जाता है कि शुक्रवार को नफीस के परिवार में शादी थी। जिसमें रिश्तेदार भी आए थे। वें लोग कार घर के बाहर साइड में खड़ी कर अंदर चले गए। इसी बीच अरहान खेलता हुआ घर से बाहर आ गया। वह अनलॉक कार को खोलकर अंदर बैठ गया। अचानक कार लॉक हो गई। इससे उसका दम घुटने लगा।
बच्चा कार के अंदर चिल्लाता रहा लेकिन कार लॉक के साथ शीशे भी पूरी तरह बंद होने से आवाज बाहर नही आ सकी। इससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई। कुछ देर बाद परिजन उसको तलाशते हुए कार के पास आए तो वह कार के अंदर बेहोशी की हालत में पड़ा था।
परिजन कार को अनलॉक कर आनन फानन में चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, लेकिन पहले ही वह दम तोड़ चुका था। सूचना पर मृतक अरहान का पिता सलीम वहां पहुंचा। बिना पुलिस कार्रवाई के वह शव को गांव ले आया और सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
UP News : तेज धूप में खड़ी कार में बनती है खतरनाक गैस
विशेषज्ञों की मानें, तो धूप में खड़ी कार में खतरनाक गैसें उत्पन्न होती है। कार में लगे डैश बोर्ड, सीट, कवर, मैट, छत, हैंडल और एयर फ्रेशनर में कई केमिकल के साथ बेंजीन मौजूद होती है। जब व्यक्ति बहुत देर तक धूप में खड़ी कार का गेट खोलकर अंदर बैठता है तो प्लास्टिक के साथ कुछ दूसरे अलग केमिकल की दुर्गंध महसूस होती है।
क्या करना चाहिए
जब आप कार को खोलकर अंदर बैठे तो एसी ऑन करने से पहले खिड़की के शीशे नीचे उतार दे, क्योंकि बेंजीन गैस बहुत खतरनाक है जो हाइड्रोकार्बन है। ये शरीर के लिए घातक है। धूप में खड़ी कार में ओजोन, हाइड्रोजन, डाईऑक्साइड और कार्बन डाई आक्साइड जैसी खतरनाक गैसें निकलती रहती है। जो इंसान के लिए नुकसानदायक है।