UP News : अमरोहा में कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने 11 शहीदों के परिजनों को दिए प्लाट, निभाया वादा
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने अपना वादा निभाते हुए मुरादाबाद व मेरठ मंडल के 11 शहीदों के परिजनों को दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक एक प्लाट की रजिस्ट्री कराया उनको सम्मानित किया। शहीदों के परिजनों के लिए किए उनके इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह इसी तरह शहीदों के परिजनों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

इकरामुद्दीन मलिक की रिपोर्ट, Amroha news today : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव व अमरोहा लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सचिन चौधरी ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले मंडल के 11 वीर शहीदों के सम्मान में प्रत्येक शहीद के परिवार को एनएच -09 हाईवे पर एक-एक प्लॉट सम्मान के रूप में देकर उनका सम्मान किया।
गुरुवार को नगर के सुमंगलम मैरिज हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं इंडिया गठबंधन के संभावित प्रत्याशी सचिन चौधरी ने भारत मातृभूमि पर प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के परिवारों का सम्मान कर एक प्लाट समर्पित किया। सचिन चौधरी कई वर्षों से मुरादाबाद और मेरठ मंडल के अंतर्गत आने वाले हर शहीद परिवारों को वह एक-एक प्लाट देते हैं, यही नहीं इन प्लाटों की रजिस्ट्री में लगने वाला शुल्क भी वह स्वयं वहन करते हैं।
UP News : इन शहीदों के परिजनों को दिए प्लाट
अपने इस वादे को सचिन जी ने फिर से पूरा किया। बुलंदशहर के शहीद नितिन कुमार, ब्रह्मपाल सिंह व विशाल सिंह, संभल के सुदिश कुमार, मुरादाबाद के जितेंद्र सिंह व प्रीतम सिंह, अमरोहा के अरशद अली व अजीत सिंह, बिजनौर के गजेंद्र सिंह, सुनील कुमार एवं गजेंद्र होशराम सिंह, हापुड़ के सोबित कुमार के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही प्लाट की रजिस्ट्री भी सौंपी।
सचिन चौधरी ने कहा कि शहीदों की वीरता, उनका समर्पण और उनका अद्भुत पराक्रम हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं। उनके बलिदान ने सदा स्वतंत्रता, स्वाभिमान और गर्व की भावना से भरा हमारा इतिहास लिखा है। शहीदों का त्याग हमें यह याद दिलाता है कि भारत माता की रक्षा के लिए हमें समर्पित होना चाहिए। वीर जवान अपनी जान पर खेलकर हमारी और भारत माता की रक्षा करते हैं ताकि हम सभी अपने देश की स्वतंत्रता, सुरक्षा और समृद्धि के वातावरण में रह सकें।
कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने कहा कि उनका त्याग हमें यह सिखाता है कि कभी-कभी हमें अपने स्वार्थ को पीछे रखकर समाज के हित में काम करना चाहिए। पर कुछ लोग उनके नाम पर राजनीति करते हैं और अपने सत्ता के नशे में चूर होकर शहीद परिवारों को भूल जाते हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नकली राष्ट्रवाद करती है, शहीद परिवार की पीड़ा को ये लोग क्या जाने, बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने इस देश के लिए कोई बलिदान नहीं दिया।
UP News : सीमा पर लड़ रहे जवानों की चिंता प्रत्येक सरकार को करनी चाहिये। सीमा पर लड़ते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के लिए भारत सरकार ने कुछ नहीं किया। हम बीजेपी की तरह राष्ट्रवाद का ढिंढोरा नहीं पीटते हैं बल्कि वतन के लिए लड़ने वाले वीर जवानों की हर संभव मदद के लिए सदैव तैयार रहते हैं।हमने पहले भी हर संभव देश के लिए लड़ने वालों की हर संभव मदद की है और आगे भी करते रहेंगे।
इस दौरान अमरोहा के कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया, सपा ज़िलाध्यक्ष मस्तराम यादव, शहर अध्यक्ष फ़ैज़आलम रायनी, अफ़सर अली सैफ़ी, हरस्वरूप प्रधान आदि रहे।