उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

UP News : चुनाव से पहले EC ने यूपी के प्रमुख सचिव गृह को हटाया, अब क्या देखेंगे संजय प्रसाद?

UP News : भारत निर्वाचन आयोग(EC) के निर्देश पर राज्य सरकार ने वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह के पद से हटा दिया है। वह प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना और प्रोटोकाल के पदों पर बने रहेंगे।

राज्य सरकार गृह विभाग का प्रभार सौंपे जाने के लिए तीन अधिकारियों के नामों का पैनल निर्वाचन आयोग को भेजने की तैयारी में सोमवार देर रात तक जुटी थी। प्रसाद की जगह गृह विभाग में नए अधिकारी की तैनाती तक विभाग का चार्ज मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के पास रहेगा।

आयोग ने छह राज्‍यों के गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिए

आयोग(EC) ने उप्र, बिहार समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का निर्देश दिया है। इस आधार पर कि इन गृह सचिवों के पास मुख्यमंत्री सचिवालय के महत्वपूर्ण पद हैं। वर्ष 1995 बैच के आइएएस अधिकारी संजय प्रसाद अभी तक गृह विभाग के प्रमुख सचिव थे।

उनके अलावा विभाग में आइपीएस अधिकारी डा. संजीव गुप्ता और आइएएस अधिकारी एवी राजमौलि सचिव पद पर तैनात हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार रात दिल्ली से लौटने के बाद गृह विभाग में नए अधिकारी की तैनाती को लेकर उनके साथ नामों के पैनल पर चर्चा हुई।

शासन देर रात तक अधिकारियों के नामों का पैनल आयोग को भेजने की तैयारी में लगा था। माना जा रहा है कि गृह विभाग की कमान ऐसे अधिकारी को दी जाएगी, जो वरिष्ठ होने के साथ ही विभाग में पहले तैनात रह चुका हो।

Related Articles

Back to top button