UP News : मुरादाबाद के दिवाकर के प्यार में ईरान से आई फैजा, दोनों ने की सगाई
फैजा अपने पिता के साथ 20 दिन के वीजा पर भारत आई है। यहां दोनों ने सगाई भी कर ली। कानूनी प्रोसेस पूरा करने के बाद शादी की रस्म भी पूरी की जाएगी। फैजा अपने पिता के साथ अयोध्या और ताजमहल भी जाएगी।
UP News : दिवाकर के प्यार में मुसल्लत हुई ईरान की फैजा सात समंदर पार वतन छोड़ कर इंडिया चली आई। हजारों मील का रास्ता तय करते वक्त मजहब की बेड़ियां भी उसको नही रोक पायी। इंटरनेट से शुरू हुई दोनों की दोस्ती प्यार में कब बदल गई पता ही नही चला। ईरान से मुरादाबाद पहुंची फैजा ने पिता की मौजूदगी में अपने प्रेमी दिवाकर से सगाई कर ली। खास बात यह है कि बेटी के प्यार के लिए पिता भी कदमताल करते हुए बेटी के साथ यहां पहुंचा।
फेसबुक पर हुई दोनों की दोस्ती
दिवाकर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। वह एक यूट्यूबर है। दिवाकर की फैजा से दोस्ती फेसबुक पर हुई। फिर दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए और दोस्ती प्यार में बदल गई।
ताज महल और राम मंदिर भी जाएगी फैजा
ईरान की फैजा और यूपी के मुरादाबाद के दिवाकर भले ही अलग-अलग धर्म से हैं। लेकिन उन्होंने जीवन एक दूसरे के संग बिताने का निर्णय लिया है। फैजा अपने पिता के साथ 20 दिन के वीजा पर भारत आई है। यहां दोनों ने सगाई भी कर ली। कानूनी प्रोसेस पूरा करने के बाद शादी की रस्म भी पूरी की जाएगी। फैजा अपने पिता के साथ अयोध्या और ताजमहल भी जाएगी। राम मंदिर और ताजमहल देखने के बाद वह वतन लौट जाएंगे।
जुलाई में ईरान गया था दिवाकर
इससे पहले दिवाकर फैजा से मिलने टूरिस्ट वीजा पर जुलाई 2023 में ईरान के हमदान गया था। युवती के पिता अखरोट की खेती करते है। दिवाकर और फैजा दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद फैजा पिता के साथ टूरिस्ट वीजा पर मुरादाबाद पहुंची। जहां पर शुक्रवार को धूमधाम से दोनों की सगाई हुई।
दिवाकर बोला फैजा को मजहब की नही पाबंदी
फैजा को पाकर दिवाकर बेहद खुश है। दिवाकर का कहना है कि हमारी ओर से मजहब की कोई पाबंदी नही है। फैजा यहां भी अपने धर्म के हिसाब से रह सकती है। ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब भारत की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद दोनों विधिवत शादी करेंगे।
क्या है कानूनी प्रक्रिया
अधिवक्ता आरिफ फैजी के मुताबिक हिंदू मुस्लिम युवक-युवती के मामले में स्पेशल मैरिज एक्ट लागू होगा। शादी के लिए दोनों को जिलाधिकारी के यहां आवेदन करना होगा। आवेदन में बताना होगा कि वह दोनों बालिग है और मर्जी से शादी कर रहे है। इसके बाद एलआईयू जांच होगी। नेशनल एजेंसियां भी जांच करेंगी। जांच सही पाए जाने पर अनुमति ली जाएगी। अनुमति मिलने के बाद ही शादी होगी।