अमरोहा
Trending

UP News : अमरोहा के हसनपुर में सांड के हमले में किसान की मौत, परिवार में कोहराम

गेहूं के खेत की रखवाली करते वक्त सांड ने बोला हमला। किसान की आवारा सांड के हमले में मौत। परिवार में मचा कोहराम। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

अमरोहा से अर्जुन सिंह की रिपोर्ट :  अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाटुपुरा निवासी 40 वर्षीय सुरेश पुत्र रूपराम पेशे से किसान है। मंगलवार की शाम वह अपनी पत्नी आशा के साथ अपने गेहूं के खेत की आवारा गोवंश पशुओं से रखवाली करने के लिए गया था। इस बीच किसान ने अपनी पत्नी को खाना लाने के लिए घर भेज दिया। मृतक के भाई निरंजन ने बताया कि खेत की रखवाली करते समय कुछ आवारा गोवंश पशु खेत में घुस आए।

पशुओं को निकालने के लिए किसान जैसे ही आवारा पशुओं के पास पहुंचा तो आवारा पशुओं में शामिल सांड ने किसान पर हमला बोल दिया। जिसमें वह गम्भीर घायल हो गया। खाना लेकर खेत पर पहुंची किसान की पत्नी ने देखा तो किसान औधे मुंह खेत में पड़ा था। इसकी सूचना पत्नी ने गांव में दी मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

आनन-फानन में किसान को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाल विनय कुमार ने बताया कि मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। हार्ट अटैक के चलते किसान की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button