UP Police exam : सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन होगी परीक्षा
बोर्ड ने सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है। परीक्षा दो दिनों में आयोजित होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
CNB News Desk : सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा आगामी 17 और 18 फरवरी को दो दिन आयोजित की जाएगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक जल्द ही लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती के लिए भर्ती बोर्ड को 50 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। भारी संख्या में आवेदन मिलने की वजह से बोर्ड ने दो दिन परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर बोर्ड ने पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक यांत्रिक, सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर भी लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा कि लिखित परीक्षा के एडमिड कार्ड बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in सही समय पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन चार दिन पहले यानी 13 फरवरी के आसपास जारी हो सकते है।