सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले UP STF का एक्शन, गोरखपुर से महिला कांस्टेबल को पकड़ा, मोबाइल में 5 एडमिट कार्ड मिले
सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका में एसटीएफ ने बांसगांव कस्बे की निवासी महिला आरक्षी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। संदिग्धों के मोबाइल फोन में पांच अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक दिल्ली का रहने वाला है। एसटीएफ के साथ ही जिले की क्राइम ब्रांच की टीम भी सभी से पूछताछ कर रही है।
बांसगांव थाना पुलिस को बृहस्पतिवार की सुबह सूचना मिली कि श्रावस्ती जिले में तैनात महिला आरक्षी के घर कुछ लोग चार पहिया वाहन से पहुंचे हैं। इन लोगों ने कई अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती की परीक्षा पास कराने का भरोसा दिया है और रुपये मांग रहे हैं। अधिकारियों को जानकारी हुई तो उनके निर्देश पर एसटीएफ गोरखपुर यूनिट की टीम ने महिला आरक्षी समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में पता चला कि इसमें एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। वह अभ्यर्थियों से रुपये लेने गोरखपुर आया था। पकड़े गए दो युवकों में एक चालक व दूसरा निजी सुरक्षाकर्मी है। सभी आरोपियों के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है। महिला आरक्षी के मोबाइल फोन में जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं, वह उन्हें अपना रिश्तेदार बता रही है। पुलिस के अधिकारी इस बारे में अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं।
55 केंद्रों पर 2.45 लाख
जिले में 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को 55 केंद्रों पर कुल 10 पालियों में होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में 2.45 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। एक पाली में 24,500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सुरक्षा के लिए 400 पुरुष, 110 महिला सिपाही व 100 दरोगा की ड्यूटी लगी है। सीओ, थानेदार व चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। क्राइम ब्रांच, एसओजी के साथ ही एसटीएफ की टीम भी सक्रिय रहेगी।
केंद्रों पर लगे 1100 सीसीटीवी कैमरे
परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने सभी केंद्रों पर करीब 1100 सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं। इसे परीक्षा के बाद एजेंसी निकलवा लेगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी भर्ती परीक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इसे पुलिस के कंट्रोल रूम से भी जोड़ा गया है। वहां बैठे अधिकारी इसके जरिए निगरानी करेंगे। परीक्षा के लिए किसी निजी कॉलेज को केंद्र नहीं बनाया गया है। इसमें सरकारी कॉलेज के शिक्षकों की ही डयूटी लगाई गई है।