नाटो शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के लिए मजबूत समर्थन दिखाया जाएगा अमेरिका

वाशिंगटन। नाटो का शिखर सम्मेलन वाशिंगटन डीसी में मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में सम्मेलन के दौरान अमेरिका और इसके सहयोगियों द्वारा यूक्रेन के प्रति सैन्य, राजनीतिक और वित्तीय समर्थन दिखाने के साथ कुछ नई घोषणाएं हो सकती हैं।
9 जुलाई से 11 जुलाई तक चलने वाले सम्मेलन के दौरान सैन्य गठबंधन में इस साल मार्च में नए सदस्य के रूप में शामिल हुए स्वीडन का स्वागत किया जाएगा।
ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ भी मना रहा है। वर्तमान में नाटो में 32 सदस्य देश हैं।
राष्ट्रपति बाइडन ने रविवार को वाशिंगटन डीसी में आगामी नाटो शिखर सम्मेलन के बारे में कहा कि दुनिया अमेरिका की ओर देख रही है कि वह उनका बोझ न उठाए, बल्कि उनकी आशाओं का नेतृत्व करे।
बाइडन 10 जुलाई को शाम को नाटो के नेताओं को व्हाइट हाउस में रात्रि भोज देंगे। 11 जुलाई को नाटो की यूरोपीय यूनियन और हिंद-प्रशांत साझेदार आस्ट्रेलिया, न्येजीलैंड, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ बैठक होगी।
औचक दौरे पर चीन पहुंचे हंगरी के पीएम
हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन यूक्रेन में शांतिपूर्ण समाधान की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए रूस और यूक्रेन की यात्राओं के बाद सोमवार को चीन के औचक दौरे पर बीजिंग पहुंच गए हैं। ओर्बन ने एक्स पर तस्वीर डालकर लिखा ‘शांति मिशन 3.0’।