उत्तर प्रदेशराज्य

लो आ गई खुशखबरी! उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की SCR की अधिसूचना, लखनऊ समेत इन 6 जिलों को किया गया शामिल

लखनऊ: दिल्ली और उसे सटे शहरों को मिलाकर बनाए गए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि NCR की तर्ज पर अब यूपी में राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण यानि SCR के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. एससीआर में 6 जिलों को शामिल किया जाएगा. हाल में हुए योगी कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को पारित किया गया था. शुक्रवार को एससीआर के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. राज्य राजधानी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे और सचिव मंडल आयुक्त डॉ. रोशन जैकब होंगी.

कुल 27,860 क्षेत्रफल वर्ग मीटर का एरिया कवर किया जाएगा. प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव, विभागीय अपर मुख्य सचिव, विभागीय सचिव होंगे. कई महत्वपूर्ण विभागों के अपर मुख्य सचिव, सचिव पदेन सदस्य होंगे. सभी 6 जिलों के डीएम, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी सदस्य होंगे. मुख्य नगर और ग्राम नियोजन भी पदेन सदस्य होंगे. भारत सरकार की ओर से नामित और रक्षा मंत्रालय की ओर से नामित अधिकारी भी सदस्य होंगे. एससीआर प्राधिकरण के सचिव लखनऊ मंडल आयुक्त होंगे.

बता दें कि, प्रस्तावित एससीआर में राजधानी लखनऊ सहित आसपास के पांच जिलों में एक जैसी व्यवस्थाएं होंगी. लखनऊ से उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी तक सिटी बस और मेट्रो रेल सेवा संचालित की जाएंगी. जिससे लाखों लोगों को लाभ होगा. इन शहरों में जलापूर्ति व्यवस्था, मानचित्र पास करने की व्यवस्था, बिजली व्यवस्था और ऐसे ही अनेक इंतजाम एक जैसे होंगे. जिससे लखनऊ सहित आसपास के शहरों का विकास राजधानी की तर्ज पर होगा. स्टेट कैपिटल रीजन में यह सब होना है.

जानिए SCR में किस जिले का कितना क्षेत्रफल

जिला क्षेत्रफल (वर्ग किलोमीटर)
लखनऊ 2528
हरदोई 5986
सीतापुर 5743
उन्नाव 4558
रायबरेली 4609
बाराबंकी 4402

राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर)में सबसे कम क्षेत्रफल लखनऊ 2528 वर्ग किलोमीटर का है, जबकि सबसे अधिक क्षेत्रफल हरदोई का है. हरदोई जिले में 5986 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल है. वहीं सीतापुर जिले में क्षेत्रफल 5743 वर्ग किलोमीटर है. उन्नाव जिले में क्षेत्रफल 4558 वर्ग किलोमीटर है. रायबरेली जिले का क्षेत्रफल 4609 वर्ग किलोमीटर है तो वहीं बाराबंकी में क्षेत्रफल 4402 वर्ग किलोमीटर शामिल है.

Related Articles

Back to top button